कई बार मां को बच्चे को स्तनपान कराने के दौरान स्तनों में दर्द महसूस होता है। अगर आप पहली बार मां बनी हैं तो शुरू में हल्का दर्द सबको होता है। लेकिन, अगर यह दर्द हमेशा बना रहे तो इसका इलाज कराना चाहिए। स्तन में होने वाले दर्द के कारण कुछ मां बच्चे को स्तनपान कराना बंद कर देती हैं, जोकि सही उपाय नहीं है। इस बारे में वाराणसी के चंद्रा हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कुसुम चंद्रा ने हैलो स्वास्थ्य को बताया कि दर्द के कारण स्तनपान बंद करना गलत है।