क्या स्तनपान कराने वाली मां को टैटू बनवाना चाहिए ? आजकल टैटू (Tattoo) बनवाना फैशन हो गया है। लोग गर्दन से लेकर पैरों की अंगुलियों तक टैटू बनवा रहे हैं। लेकिन, ये स्तनपान कराने वाली मां के लिए सही नहीं है। एक मां के लिए उसके शिशु का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोप्परी है।स्तनपान के दौरान टैटू कराने से कई तरह के जोखिम हो सकते हैं। इस बारे में सेलेब्रिटी टैटू आर्टिस्ट विकास मलानी ने हैलो स्वास्थ्य को बताया कि स्तनपान के दौरान टैटू बनवाना मां और बच्चे दोनों की सेहत के लिए सही नहीं है। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में हम स्तनपान के दौरान टैटू कराने से जुड़ी बातों पर बात करेंगे।