वैसे तो अपने शिशु को स्तनपान कराने का अनुभव हर मां के लिए काफी सुखद होता है। लेकिन, कई माताओं के लिए समस्या तब होती है, जब उन्हें दिनभर की थकान के बाद रात में शिशु को स्तनपान कराने के लिए कई बार उठना पड़ता है। क्योंकि,नन्हें से शिशु में यह समझ नहीं होती है कि क्या दिन है और क्या रात है। सिर्फ उसे इतना पता होता है कि जब भूख लगे, तब दूध चाहिए। ऐसे में नींद न पूरी होने के कारण कई बार मां की सेहत पर भी असर पड़ता है। दिन के समय में शिशु को स्तनपान करना आसान है लेकिन, मुश्किल रात में आती है। इसलिए हम आपके लिए लाएं है कुछ ऐसे टिप्स, जिससे रात को शिशु को स्तनपान कराना आपके लिए आसान को जाएगा और आपको ज्यादा बार उठना भी नहीं पड़ेगा, जैसे कि-