नींद लाने के टिप्स 4. सोते समय अपनी चिंताओं को भूल जाएं
दिन भर आप तरह तरह की चिंताओं और परेशानियों से जूझते हैं, इसलिए कोशिश करें कि सोते समय चिंताओं को भूल जाएं और आराम से सो जाएं। सोते समय अपने आपको रिलैक्स करें इससे अच्छी नींद आ सकती है। इस समय चिंता और तनाव को अपने से दूर रखें।
नींद लाने के टिप्स 5. हल्का भोजन करें
ये तो बहुत ही आम कहावत है कि सुबह का नाश्ता किसी राजा की तरह और रात का खाना किसी भिखारी की तरह होना चाहिए। ये केवल एक कहावत नहीं है इसका बहुत ही महत्वपूर्ण कारण भी है। हल्का भोजन करने से आपकी तबीयत अच्छी रहेगी और सोते समय भारीपन का एहसास नहीं होगा। साथ ही ये बहुत ही आसान सी समझने वाली बात है कि रात को हमें सिर्फ सोना होता है और शरीर निष्क्रिय होता है। इसलिए बहुत अधिक भोजन की जरूरत नहीं होती है। अच्छी नींद के लिए सोने से 2 घंटे पहले खाना खा लें।
नींद लाने के टिप्स 6. एक्सरसाइज करें
अगर आप नाइट शिफ्ट करते हैं तो शाम या किसी भी वक्त एक्सरसाइज जरूर करें लेकिन, पहले 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें। वर्कआउट करने के पहले वॉर्मअप करें। अगर आप जिम में एक्सरसाइज नहीं कर पा रहें हैं तो घर पर भी एक्सरसाइज कर सकते हैं। यही नहीं एक्सरसाइज न कर पाने की स्थिति में नियमित वॉकिंग या स्विमिंग भी कर सकते हैं। ऐसा करने से अच्छी नींद आयेगी।
नींद लाने के टिप्स 7. स्मोकिंग न करें
अगर आप सोने से पहले स्मोकिंग करते हैं, वेपिंग पेन या फिर सिगरेट का उपयोग करते हैं तो आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और दिल की धड़कनें भी बढ़ जाती हैं। इसलिए कोशिश करें कि सोने से पहले स्मोकिंग न करें। ध्रूमपान वैसे भी सेहत के लिए हानिकारक होता है। सिगरेट नींद न आने की परेशानी के साथ-साथ अन्य बीमारियों जैसे कैंसर या इनफर्टिलिटी की समस्या बढ़ा सकता है।
नींद लाने के टिप्स 8. म्यूजिक सुने
अच्छी नींद (साउंड स्लीप) के लिए म्यूजिक का चयन किया जा सकता है। रिसर्च के अनुसार शास्त्रीय संगीत, कंटेम्पररी क्लासिकल, चिल आउट एंड एम्बिएंट, वर्ल्ड म्यूजिक या मेडिटेशन म्यूजिक एंड नेचर साउंड्स बेहतर विकल्प माना जाता है।
नींद लाने के टिप्स 9. चाय-कॉफी का सेवन कम करें
ज्यादातर भारतीय लोग चाय-कॉफी का सेवन करते हैं लेकिन, दिन ढ़लने के बाद (देर शाम) कैफीन का सेवन नहीं करना चाहिए। एक रिसर्च के अनुसार सोने के 6 से 8 घंटे पहले कॉफी नहीं पीना चाहिए। देर शाम कैफीन के सेवन से नींद आने में परेशानी हो सकती है।
नींद लाने के टिप्स 10. स्नान करें
अच्छी नींद के लिए स्नान करें। सोने के पहले हल्के गर्म पानी से स्नान करने से अच्छी नींद आती है। रिसर्च के अनुसार सोने से 90 मिनट पहले स्नान करना आपको रिलैक्स करने में मदद करेगा और आपको अच्छी नींद आयेगी।
नींद लाने के टिप्स 11. स्लीप डिसऑर्डर से बचें
अगर रात को ठीक से न सोया जाए या नींद नहीं आए तो इस परेशानी को स्लीप डिसऑर्डर माना जाता है। स्लीप डिसऑर्डर व्यक्ति को मानसिक और शाररिक दोनों तरह से हानि पहुंचाने के लिए काफी है। ठीक से नहीं सोने की वजह से थकावट, सिरदर्द और कमजोरी की समस्या शुरू हो जाती है। न्यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के अनुसार स्लीप रिलेटेड डिसऑर्डर (SRD) जैसी बीमारियों के पीछे जानकारी की कमी बताई गई है। स्लीप डिसऑर्डर के कारण जैसे रात के वक्त बार-बार टॉयलेट जाना, सांस से संबंधित बीमारी या स्वभाव में चिड़चिड़ापन जैसी कोई अन्य परेशानी।