क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
वेलेरियन एक जड़ी बूटी है, जो कि यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों में उगाई जाती है। इसकी जड़ से दवाइयां बनाई जाती हैं। इसका बोटेनिकल नाम वैलेरियन ऑफिसिनैलिस (Valeriana officinalis) है, जो कि हनीसकल (Honeysuckle) फैमिली से आता है।
वेलेरियन से निकले लिक्विड को फूड और ड्रिंक्स में फ्लेवर डालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसको आमतौर पर स्लिप डिसऑर्डर, चिंता या अन्य साइकोलोजिकल स्ट्रेस को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
और पढ़ेंः Veronica : वेरोनिका क्या है?
वेलेरियन का इस्तेमाल निम्नलिखित चिकित्सा स्थितियों के लिए किया जाता है, जैसे:
जब वेलेरियन हॉप्स को नींबू बाम या अन्य जड़ी-बूटियों के साथ मिलाकर बनाया जाता है, तो यह तंद्रा के उपचार में सहायक होता है। बेचैनी और नींद की बीमारी के दौरान भी कभी-कभी वेलेरियन को नहाने के पानी में मिलाया जाता है।
इसके और भी उपयोग है। ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर या हर्बलिस्ट से बात करें।
वेलेरियन मस्तिष्क और नर्वस सिस्टम पर एक दर्द निवारक की तरह काम करता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से बात करें।
और पढ़ें : Calendula: केलैन्डयुला क्या है?
अपने चिकित्सक या फार्मसिस्ट या हर्बलिस्ट से परामर्श करें, यदि:
किसी भी हर्बल सप्लीमेंट के सेवन करने के नियम उतने ही सख्त होते हैं, जितने कि अंग्रेजी दवा के। सुरक्षा के लिहाज से अभी इसमें और अध्ययन की जरूरत है। हर्बल सप्लीमेंट के सेवन से होने वाले फायदे से पहले आपको इसके खतरों को समझ लेना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट से बात कीजिये।
बच्चे:
बिना डॉक्टरी सलाह के बच्चे को वेलेरियन न दें। तीन वर्ष से छोटे बच्चों को वेलेरियन नहीं लेना चाहिए क्योंकि इस उम्र के बच्चों के लिए ये कितना खतरनाक हो सकता है अभी इस बात पर पर्याप्त स्टडी नहीं की गई है ।
गर्भावस्था और स्तनपान:
अभी इस बात की कोई विश्वसनीय जानकारी मौजूद नहीं है कि, यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करवा रही हैं, तो वेलेरियन आपके लिए कितना सुरक्षित है। किसी भी खतरे से बेहतर है कि आप इसका परहेज करें ।
सर्जरी:
सर्जरी होने के दो हफ्ते पहले से वेलेरियन लेना बंद करें।
और पढ़ें : गर्भावस्था में पालतू जानवर से हो सकता है नुकसान, बरतें ये सावधानियां
वेलेरियन कुछ साइड इफेक्ट पैदा कर सकता है जैसे:
यदि आप लंबे समय से वेलेरियन का प्रयोग कर रहे हैं, तो इसका इस्तेमाल बंद करने से होने वाले साइड इफेक्ट से बचने के लिए हफ्ते दर हफ्ते इसकी खुराक कम करते जाइए।
ये जरूरी नहीं कि सभी को ऐसे ही साइड इफेक्ट का सामना करना पड़े। इसके साइड इफेक्ट दूसरे तरह के भी हो सकते है जिनका जिक्र यहां नहीं किया गया हो। यदि आपको साइड इफेक्ट को लेकर कोई चिंता है, तो कृपया अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ेंः Wasabi: वसाबी क्या है?
ये आपकी मौजूदा हेल्थ कंडिशंस और दवाओं पर विपरीत असर डाल सकता है। उपयोग से पहले एक बार अपने हर्बलिस्ट या फार्मसिस्ट से बात कीजिए।
जो मेडिसिन वेलेरियन के साथ इंटरेक्ट कर सकती हैं, उनमें शामिल है:
शराब
शराब से नींद और तंद्रा की शिकायत हो सकती है, तो वही वेलेरियन भी नींद और उनींदापन का कारण हो सकता है। शराब के साथ बड़ी मात्रा में वेलेरियन लेने से बहुत अधिक नींद आ सकती है।
सेडेटिव दवाएं (बेंज़ोडायजेपाइन)
वेलेरियन निद्रा और तंद्रा का कारण हो सकता है। नींद और तंद्रा का कारण बनने वाली दवाओं को शामक या नींद लाने वाली या दर्द निवारक कहा जाता है। शामक दवाओं के साथ वेलेरियन लेने से बहुत अधिक नींद आ सकती है।
इन शामक दवाओं में से कुछ में अल्प्राजोलम (ज़ैनक्स), क्लोनाज़ेपम (क्लोनोपिन), डायज़ेपम (वैलियम), मिडाज़ोलम (वर्सेड, टेम्डाज़ेपम (रेस्टोरिल), ट्रायज़ोलम (हैलियन) और अन्य शामिल हैं।
शामक दवाओं (सीएनएस अवसाद)
वेलेरियन नींद और उनींदापन का कारण हो सकता है। नींद के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को शामक कहा जाता है। शामक दवाओं के साथ वेलेरियन लेने से बहुत अधिक नींद आ सकती है। सर्जरी में इस्तेमाल होने वाली शामक दवाओं के साथ वेलेरियन लेने से लंबे समय तक बेहोशी हो सकती है।
कुछ शामक दवाओं में पेंटोबार्बिटल (नेम्बुतल), फेनोबार्बिटल (ल्यूमिनल), सेकोबार्बिटल (सेकोनल), थियोओपेंटल (पेंटोथल), फेंटेनाइल (ड्यूरेजेसिक, सब्लिमेज), मॉर्फिन, प्रोपोफोल (डिप्रीवन) और अन्य शामिल हैं।
लिवर द्वारा बदली जाने वाली दवाएं
वेलेरियन उस क्रिया के प्रभाव को कम कर सकता है, जहां लिवर कुछ दवाओं को जल्दी तोड़ देता है। ऐसी दवाओं के साथ वेलेरियन के इस्तेमाल से उनके इफेक्ट और साइड इफेक्ट हो सकते हैं। वेलेरियन लेने से पहले, अपने डॉक्टर को उन सभी दवाओं के बारे में सूचित करें, जो लिवर द्वारा बदली जा सकती है।
लिवर द्वारा बदली गई कुछ दवाओं में लवस्टैटिन (मेवाकोर), केटोकोनैजोल (निज़ोरल), इट्राकोनाज़ोल (स्पोरानॉक्स), फेक्सोफेनाडाइन (एलेग्रा), ट्रायाज़ोलम (हाल्कियन, और कई अन्य) शामिल हैं।
दी गई जानकारी को चिकित्सा सलाह के रूप में न देखें। हमेशा इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने हर्बलिस्ट या चिकित्सक से परामर्श करें।
नीद न आने की समस्या के लिए (अनिद्रा):
चाय: 1 कप उबलते पानी में 1 चम्मच (2 से 3 ग्राम) सूखे रूट या जड़ डालें, 5 से 10 मिनट तक रहने दें।
टिंचर (1: 5): मानक खुराक एक से डेढ़ चम्मच (4 से 6 मिलीलीटर) है।
फ्लूइड एक्सट्रेक्ट (1: 1): मानक खुराक आधा से एक चम्मच (1 से 2 मिलीलीटर) है।
सूखे पाउडर एक्सट्रैक्ट (4: 1): मानक खुराक 250 से 600 मिलीग्राम है।
400-900 मिलीग्राम वेलेरियन एक्सट्रेक्ट या अर्क का उपयोग सोने से 2 घंटे पहले 28 दिनों तक किया जाता है।
वेलेरियन एक्सट्रेक्ट/अर्क 120 मिलीग्राम, नींबू बाम 80 मिलीग्राम एक्सट्रेक्ट के साथ, 30 दिनों तक रोजाना 3 बार उपयोग किया जाता है।
एक कॉम्बिनेशन उत्पाद: जिसमें वैलेरियन अर्क 187 मिलीग्राम और हॉप्स अर्क 41.9 मिलीग्राम प्रति टैबलेट है, 2 टैबलेट 28 दिनों के लिए सोते समय मानक रूप से लिया जाता है ।
सोने से 30 मिनट से 2 घंटे पहले वेलेरियन लें। नींद में सुधार होने पर 2 से 6 सप्ताह तक वैलेरियन लेते रहें।
चिंता के लिए: मानक खुराक 120 से 200 मिलीग्राम, प्रति दिन 3 से 4 बार है।
इस हर्बल सप्लीमेंट की खुराक हर मरीज के लिए अलग-अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और कई अन्य स्थितियों पर निर्भर करती है। हर्बल सप्लीमेंट हमेशा सुरक्षित नहीं होते हैं। कृपया अपनी सही खुराक के लिए हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
वेलेरियन निम्नलिखित खुराक रूपों में उपलब्ध हो सकता है:
[mc4wp_form id=”183492″]
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Valerian.http://www.webmd.com/vitamins-supplements/ingredientmono-870-valerian.aspx?activeingredientid=870. Accessed November 2, 2016.
Valerian.https://ods.od.nih.gov/factsheets/Valerian-HealthProfessional/. Accessed November 2, 2016.
Valerian – https://nccih.nih.gov/health/valerian – Accessed November 6, 2019
Valerian Root Dosage for Anxiety and Sleep – https://www.healthline.com/health/food-nutrition/valerian-root – Accessed November 6, 2019
How Valerian Root Helps You Relax and Sleep Better – https://www.healthline.com/nutrition/valerian-root – Accessed November 6, 2019