एक्या आप जानते हैं कि सिगरेट पीने वाले लोगों की सेक्स लाइफ बर्बाद हो जाती है? अधिक स्मोकिंग करने वाले लोगों के पास खड़े होने वाले 6 लाख लोग भी हर साल मर रहे हैं? हैरान रह गए न? इतना ही नहीं तम्बाकु के सेवन की वजह से हर छह सेकंड में एक व्यक्ति की मौत हो रही है। तम्बाकु या धूम्रपान से जुड़े ऐसे ही शॉकिंग फैक्ट्स (Smoking Related Facts) आप जानेंगे इस आर्टिकल में, जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे।