कैसे करें हल्दी का सेवन?
हल्दी को विशेष प्रकार से सेवन करने की जरूरत नहीं है। आप सब्जियों और दाल में इसका सेवन कर सकते हैं।
और पढ़ें : डायबिटीज और स्मोकिंग: जानें धूम्रपान छोड़ने के टिप्स
5. ओमेगा-3 फैटी फूड (Omega-3 fatty foods)-
वैसे खाद्य पदार्थ जिनमें ओमेगा-3 फैटी फूड की मौजूदगी सेहत को स्वस्थ्य रखने के लिए अत्यधिक लाभकारी माना जाता है।
कैसे करें ओमेगा-3 फैटी फूड का सेवन?
स्मोकिंग छोड़ने के किचन इंग्रीडिएंट्स में बीन्स (Beans) एवं फ्लैक्स सीड्स (Flax seeds) का सेवन करना लाभकारी माना जाता है। बीन्स की सब्जी का सेवन करें और फ्लैक्स सीड्स के पाउडर को सलाद में मिलाकर सेवन किया जा सकता है।
6. विटामिन सी फूड्स (Vitamin C foods)-

स्मोकिंग छोड़ने के किचन इंग्रीडिएंट्स में विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन किया जा सकता है। आप अमरुद, बेरीज, टमाटर या संतरे जैसे फलों का सेवन कर सकते हैं।
7. डार्क चॉकलेट (Dark chocolate)-

नैशनल सेंट्रल फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार चॉकलेट हमारी नसों और धमनियों को कोमल बने रहने में मदद कर सकती है। यही नहीं, ऐसा भी पाया गया है कि डार्क चॉकलेट खाने से हार्ट अटैक का खतरा 37 प्रतिशत कम हो जाता हैं। चॉकलेट या चॉकलेट ड्रिंक का सेवन हृदय रोग (Heart disease) की संभावना को एक तिहाई कर देता है। यानी दिल को स्वस्थ रखने के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन करना बेहतरीन है। इसलिए, अगर दिल को रखना है सेहतमंद तो जरूर खाएं चॉकलेट। चॉकलेट के फायदे सिर्फ यहीं तक नहीं, क्योंकि स्मोकिंग छोड़ने के किचन इंग्रीडिएंट्स में चॉकलेट को भी शामिल किया गया है। अगर आप अपनी स्मोकिंग की लत को दूर करना चाहते हैं, तो डार्क चॉकलेट खाने की आदत डालें। वैसे जब 33 वर्षीय मुंबई की रहने वाली शिखा शर्मा से स्मोकिंग की लत से कैसे बचा जाए, तो उन्होंने ने भी चॉकलेट का नाम लिया। दरअसल शिखा कुछ सालों से स्मोकिंग करने लगी थी और जब उन्हें यह महसूस हुआ, तबतक सिगरेट उनकी आदत बन चुकी थी। जब हमें शिखा से जानना चाहा कि उन्होंने सिगरेट से दूरी बनाने के लिए किसका साथ लिया? शिखा कहती हैं ‘मुझे स्मोकिंग की आदत बहुत ज्यादा हो गई थी, लेकिन फिर मैंने स्मोकिंग की जगह डार्क चॉकलेट का सेवन शुरू कर दिया। ऐसा करते-करते मुझे 3 से 4 महीने लगे, लेकिन अब मैं सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाती, क्योंकि मैं बीमारियों से दूर रहना चाहती हूं।’
और पढ़ें : आखिर चॉकलेट के लिए लोग क्यों हो जाते हैं दीवाने?
8. दूध (Milk)-

हेल्दी बोन और फिट रहने के लिए दूध का सेवन तो हमसभी करते हैं, लेकिन दूध आपको स्मोकिंग की लत से भी बचाने में सहायक है। दरअसल जब हैलो स्वास्थ्य की टीम ने मुंबई में रहने वाले 31 वर्षीय दीपक पारीख से स्मोकिंग की लत को लेकर जानना चाहा, तो उनका कहना है कि स्मोकिंग करने के पहले अगर दूध पी लें, तो सिगरेट का टेस्ट कड़वा हो जाता है। और फिर स्मोक करने की इच्छा नहीं होती है। इसलिए अगर आप स्मोकिंग की लत को छोड़ना चाहते हैं, तो स्मोकिंग के दौरान चाय की चुस्की नहीं, बल्कि दूध को चाय की तरह पीने की आदत डालें। ऐसा करने से आपकी स्मोकिंग की आदत धीरे-धीरे दूर हो जाएगी। दीपक अपने बारे में आगे बात करते हुए यह बताते हैं कि ‘मैं खुद बहुत स्मोकिंग करता था, जिसका साइड इफेक्ट्स जब मुझे महसूस होने लगा, तो मुझे लगा अब सिगरेट से दूरी बनानी जरूरी है। फिर मेरे एक फ्रेंड ने दूध का ऑप्शन मुझे बताया। अब मैं स्मोकिंग नहीं करता हूं और फिट भी हूं।’ इसलिए अगर आप भी सिगरेट की वजह से होने वाली किसी बीमारी से बचना चाहते हैं, तो इस विकल्प का सहारा ले सकते हैं।