अपने आसपास कैंसर (Cancer) जैसी खतरनाक बीमारी का नाम सुनते ही दिमाग में कई तरह के नकारात्मक ख्याल आने लगते हैं। कैंसर, एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है और सबसे दर्दनाक स्थिति तब होती है, जब इस बीमारी के बारे में पता आखिरी चरण में जाकर लगता है। समय पर ठीक इलाज और देखभाल कर ली जाए, तो कैंसर को आसानी से मात दिया जा सकता है। कैंसर के उपचार (Treatment) के लिए आज के समय कई नए और एडवासं ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं। ऐसी बहुत सी ऐसी थेरिपीज आ चुकी है, जो कैंसर के लिए इलाज के लिए बेस्ट साबित हुई हैं। हम यहां बात करेंगें उन कैंसर के एडवांस ट्रीटमेंट ( Advanced Treatments of Caner) के बारे में।