फेफड़ों की बीमारी (Lungs disease)
पाइप तंबाकू (Pipe smoking) आपके फेफड़े के लिए जोखिम को दोगुना कर देता है, जो क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) की ओर जाता है, फेफड़े की बीमारी जिसमें क्रोनिक ब्रॉन्काइटिस और वातस्फीति शामिल है। पाइप तंबाकू करने से अस्थमा के मरीजों की हालत बिगड़ सकती है।
दिल की बीमारी (Heart disease)
पाइप तंबाकू करने से हृदय रोग या स्ट्रोक (Stroke) होने की संभावना बढ़ जाती है। यह कोरोनरी हृदय रोग से प्रारंभिक मृत्यु के जोखिम को 30% तक बढ़ा देता है।
और पढ़ें: धूम्रपान (Smoking) ना कर दे दांतों को धुआं-धुआं
मसूड़ों,दांतों की बीमारी और ‘हेयरी टंग’
स्वास्थ्य शोधकर्ताओं का कहना है कि, पाइप तंबाकू के सेवन से दांत भी खराब हो जाते हैं और मुंह और मसूड़ों में घाव हो जाते हैं। इनमें से कुछ प्रीकोन्सरस घाव हो सकते हैं। जिसमें ल्यूकोप्लाकिया भी शामिल है, जिसे धूम्रपान करने वालों का सफेद पैच, और एरिथ्रोप्लाकिया, एक लाल मखमली घाव कहा जाता है।पाइप तंबाकू भी “हेयरी टंग” का कारण बन सकता है, जीभ पर दिखने वाले छोटे धक्के तब विकसित होते हैं जब कोशिकाओं की ऊपरी परत सामान्य रूप से बंद नहीं होती है। यदि कोशिकाओं की यह परत तंबाकू से दागदार हो जाती है, तो यह जीभ को फीका या काला कर सकती है।
- एक अध्ययन के अनुसार, सिगरेट की तरह, पाइप तंबाकू भी वास्तव में, गम रोग दांतों के गिरने के नुकसान को बढ़ा सकता है। धूम्रपान करने वालों की तुलना में पाइप धूम्रपान करने वालों में मध्यम और गंभीर पीरियोडोंटाइटिस या मसूड़ों की बीमारी होने की अधिक संभावना होती है।
- दुर्भाग्य से, पाइप तंबाकू के जोखिम धूम्रपान करने वालों तक सीमित नहीं हैं। पाइप के धुएं के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिंतित होना चाहिए, क्योंकि पाइप का धुआं सिगरेट के धुएं से कम विषाक्त नहीं होता है, 1998 में हार्वर्ड हेल्थ लेटर की रिपोर्ट की गई। चूंकि तंबाकू की तुलना में पाइप तंबाकू कम तापमान पर जलता है, इसलिए पाइप के धुएं में वास्तव में उच्च सांद्रता हो सकती है। कार्बन मोनोऑक्साइड, एक खतरनाक गैस, साथ ही अन्य कैंसर पैदा करने वाले रसायन जैसे नाइट्रोसमाइन हो सकते हैं। पाइप से धुआं भी श्वसन संक्रमण, सिरदर्द और आंखो में जलन पैदा कर सकता है।
नपुंसकता (Infertility)
पाइप तंबाकू का सेवन करने वालों को नपुंसकता होने की संभावना दोगुनी होती है।
स्वास्थ्य जोखिम तुलना में कौन सबसे आगे
आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि स्वास्थ्य जोखिम के मामले में एक पाइप धूम्रपान का अन्य धूम्रपान से तुलना कैसे कर सकते है। लेकिन ऐसे कई अध्ययन हुए हैं, जिनसे यह तुलना किया जा सकता है।
सिगरेट (Cigrate)
अध्ययन से पता चलता है कि पाइप धूम्रपान और सिगरेट दोनों ही अनिवार्य रूप से प्रारंभिक बीमारियों के लिए एक ही जोखिम का कारण बन सकते हैं, जिसमें कई बीमारियां तंबाकू से जुड़ी हो सकती हैं जैसे, हृदय रोग, इस्केमिक ह्रदय रोग,अन्य प्रकार के कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, स्ट्रोक आदि। इन दोनों की तुलना में सिगरेट अधिक नुकसानदायक होती है इसका एक कारण यह भी है कि पाइप धूम्रपान करने वाले लोग सिगरेट धूम्रपान करने वालों की तुलना में ज्यादा स्मोकिंग नहीं करते हैं, और वे दिन में कम धूम्रपान करते हैं। लेकिन सिगरेट पीने वाले लोग दिन में कई बार सिगरेट पी लेते हैं।
और पढ़ें: स्मोकिंग (Smoking) छोड़ने के बाद शरीर में होते हैं 9 चमत्कारी बदलाव
हेल्दी रहने के लिए सूर्य नमस्कार योगासन नियमित करें। नीचे दिए इस वीडियो लिंक को कर सूर्य नमस्कार योगासन करने का सही तरीका।