स्कूल और कॉलेज के दिनों में सभी को कूल और स्मार्ट दिखने का शौक होता है। ये उम्र ऐसी होती है जब हम हर उस चीज को ट्राई करना चाहते हैं जो कि हमें मना की जाती है। ये वो समय होता है जब कॉलेज के हॉस्टल और कैंटीन में ठंड की रात का चाय और सुट्टा चल रहा होता है। ऐसे में कई लोग इस नशे की आदत के चपेट में आ जाते हैं। हैलो स्वास्थ्य से बातचीत के दौरान कुछ लोगों ने अपने अनुभव बांटे और बताया की स्मोकिंग (Smoking) और नशे की आदत आखिर उन्हें कैसे लगी और वे आजतक इसे छोड़ क्यों नहीं पाए हैं।