स्मोकिंग और सेक्स : धूम्रपान छोड़ने के फायदे (Benefits of quitting smoking)

धूम्रपान छोड़ने से सिर्फ सेक्स लाइफ (Sex life) बेहतर नहीं होती है, बल्कि इससे कई अन्य स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं। इन फायदों के बारे में जानकारी भी आपको धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित कर सकती है। आइए, स्मोकिंग छोड़ने पर मिलने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।
- हम जान ही चुके हैं कि धूम्रपान छोड़ने से सेक्स लाइफ बेहतर होती है और सेक्स लाइफ बेहतर होने से स्ट्रेस और डिप्रेशन (Depression) की समस्या से भी राहत प्राप्त की जा सकती है।
- धूम्रपान छोड़ने से शरीर में हानिकारक केमिकल का स्तर कम होता है। जिससे मानसिक स्वास्थ्य सुधरता है।
- धूम्रपान करने से मुंह कई केमिकल के संपर्क में आता है, जिससे वह अस्वच्छ और संक्रमित हो सकता है। इसलिए, स्मोकिंग से दूर रहने पर मुंह भी स्वच्छ और स्वस्थ रहता है।
- धूम्रपान आपकी आंखों को भी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए जब आप स्मोकिंग छोड़ते हैं तो आपकी आंखों की रोशनी बढ़ती है।
- धूम्रपान छोड़ने से त्वचा स्वस्थ होती है और बढ़ती उम्र के लक्षण कम होते हैं।
- धूम्रपान छोड़ने से ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है, जिससे स्ट्रोक (Stroke), हार्ट अटैक (Heart attack) और अन्य जानलेवा बीमारी से छुटकारा मिलता है।
- धूम्रपान छोड़ने का सबसे बड़ा फायदा फेफड़ों को होता है। इससे फेफड़ों को पहुंचने वाला नुकसान कम हो जाता है और टीबी, फेफड़ों का इंफेक्शन, खांसी आदि समस्याओं से राहत मिलती है।
- धूम्रपान छोड़ने से मसल्स मजबूत होती हैं, क्योंकि शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है और वह मसल्स को पर्याप्त पोषण पहुंचाने में मदद करती हैं।
ये हैं स्मोकिंग छोड़ने के फायदे। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी लाइफ मेंटेन करने के लिए स्मोकिंग ना करें।
और पढ़ें : क्या स्मोकिंग, सिर और गर्दन के कैंसर का मुख्य कारण हैं, जानिए इस बारे में विस्तार से
सेक्स लाइफ बेहतर बनाने के लिए फूड्स (Foods for healthy sex life)

स्मोकिंग और सेक्स के बीच नकारात्मक संबंध को खत्म करने और उससे हुए बुरे प्रभाव को कम करने के लिए आप कुछ फूड्स की मदद ले सकते हैं। जो कि आपके लिबिडो को बढ़ाकर आपकी सेक्स लाइफ बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
स्मोकिंग और सेक्स (Smoking and sex) से जुड़ी इन महत्वपूर्ण बातों को समझें और स्मोकिंग से दूरी बनायें। स्मोकिंग सिर्फ सेक्स लाइफ को ही नहीं खराब करती है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों का भी कारण बन जाती है।
स्वस्थ्य रहने के लिए हेल्दी फूड्स को अपने डेली डायट में शामिल किया जाना बेहद जरूरी है, लेकिन कौन से खाद्य पदार्थों का सेवन कब करें? जानने के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।