हर साल बढ़ती यौन संबंधी बीमारियों को देखते हुए ही कॉन्डम का व्यापक प्रसार किया जाता है। वहीं पाश्चात्य संस्कृति से जन्में ओरल सेक्स के कारण भी यौन जनित बीमारियों में इजाफा होने लगा है। यही वजह है कि मार्केट में फ्लेवर कॉन्डम की जरूरत को समझा गया। सेब, संतरा, केला, अंगूर तो छोड़िए आजकल पान, अदरक और अचारी फ्लेवर तक के कॉन्डम भी मार्केट में मिलने लगा है। फ्लेवर कॉन्डम की मार्केट में जितनी सेल है उतनी ही डिमांड भी है। बदलती लाइफस्टाइल के साथ लोगों की पसंद बदल रही है और लोग सेक्स को लेकर जागरूक हो रहे हैं। ऐसे में फ्लेवर कॉन्डम को लेकर भी लोग काफी रूचि रखते हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें