और पढ़ेंः फोरप्ले से हाइजीन तक: जानिए फर्स्ट नाइट रोमांस करने के लिए टिप्स
एकांत स्थान चुनें
भले ही आप फोन पर सेक्स चैटिंग या डर्टी टॉक के माध्यम से ही कर रहे हों, लेकिन ध्यान रखें कि आप किसी एकांत जगह में ही फोन पर सेक्स कर रहे हों। अगर आप किसी के सामने या लोगों के बीच में फोन पर चैटिंग के जरिए सेक्स करते हैं, तो आपके हाव-भाव का इंप्रेशन बाकी लोगों के साथ-साथ आपके लिए भी एक असहज माहौल की स्थिति बना सकता है। इसलिए, ऐसी जगह का चुनाव करें जहां सिर्फ आप अकेले हो। बेहतर होगा कि आप फोन पर सेक्स करने के लिए आपने घर का ही विकल्प चुनें। ताकि, आपको इस बात का अंदाजा भी हो, किस जगह पर आप अकेले रह सकते हैं।
मूड बनाएं
सेक्स के लिए अपना और साथी का मूड बनाने के लिए सबसे पहले खुद के कपड़ों पर ध्यान दें। फोन पर सेक्स शुरू करने से पहले हमेशा ढीले-ढाले कपड़े पहनें। ताकि, फोन पर सेक्स करते समय आप आसानी से अपने नाजुक अंगों को स्पर्श कर सकें और उन्हें उत्तेजित कर सकें। वहीं, अगर आप पार्टनर के साथ वीडियो कॉल के जरिए फोन पर सेक्स करने का प्लान कर रहे हैं, तो आप फैंसी ड्रेसेस या फैंसी इनरवीयर पहनने का भी विकल्प रख सकते हैं। ताकि, उसकी मदद से आसानी से आप अपने साथी का ध्यान अपनी तरफ ला सकें और उन्हें उत्तेजित कर सकें। या आप अपने साथी को बिना कपड़े के भी वीडियो कॉल पर फोन के जरिए सेक्स करने की पहल कर सकते हैं।
जल्दबाजी न करें
भले ही आपने साथी के साथ फोन पर सेक्स करने की प्लानिंग पहले से ही की हो, लेकिन साथी के साथ फोन सेक्स करने के लिए जल्दबाजी न करें। सबसे पहले उनसे आप सामान्य बातचीत कर सकते हैं। ताकि, उनके मूड का अंदाजा लगा सकें। फिर बात को आगे बढ़ाते हुए फोन सेक्स भी शुरू कर सकते हैं। ताकि, आपकी इस पहल में आपके साथी भी आपका पूरा सहयोग दें। ऐसा करने पर अगली बार खुद भी आपके साथी भी आपके साथ फोन पर सेक्स करने के लिए काफी उतावले भी हो सकते हैं।
और पढ़ेंः बेडरूम रोमांस टिप्स : रोमांस करने से पहले अपने बेडरूम को इस तरह दें नया लुक
उत्तेजित करने के लिए अतरंगी सवाल-जवाब करें
फोन सेक्स करने के लिए जरूरी है कि साथी के मन में भी सेक्स का ही विचार बनें। इसके लिए बातों-बातों में आप उनके साथ उत्तेजित करने वाले अतरंगी सवाल-जवाब शुरू कर सकते हैं। उनके साथ इस तरह से बातें करें जैसे आप उनके साथ किसी रोमांटिक डेट पर हों। इस दौरान आप उनकी जितनी हो सके उतनी तारीफ भी करें। ताकि, वो आपकी बातों में आसानी से उलझ सकें। साथ ही आप उनसे अतरंगी सवाल भी पूछ सकते हैं, जैसेः