हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों की तरह बाथटब में पार्टनर के साथ इंटिमेट करने का ख्याल सच में बहुत रोमांटिक है। वास्तव में बाथरूम में पानी में सेक्स शारीरिक रूप से साथी को करीब लाने का एक शानदार तरीका हो सकता है।
बाथटब में पानी में सेक्स करने का तरीका
वॉटर सेक्स के लिए बाथटब एक अच्छा माध्यम है। बाथटब में दोनों पार्टनर्स अंडरवॉटर सेक्स कर सकते हैं। इसके साथ ही टब के किनारे पर सिटिंग सेक्स पुजिशन भी ट्राई की जा सकती है। यदि आपको फिसलने का डर है तो आप अपने पास के काउंटरटॉप या रेलिंग को पकड़ भी सकते हैं।
और पढ़ें : बेहतर सेक्स के लिए फोरप्ले (Foreplay) करने के जानें कुछ खास टिप्स
याद रखें
बाथटब में सेक्स करने से यूरिनरी इंफेक्शन (urinary infection) का जोखिम बढ़ सकता है। इसलिए, ध्यान रखें कि बाथटब में पानी में सेक्स करने से पहले कपल्स का शरीर पूरी तरह से साफ और संक्रमण रहित होना चाहिए। वहीं, अगर हॉट बाथ टब में सेक्स का प्लान कर रहे हैं तो पानी के टेम्प्रेचर पर ध्यान दें बता दें। साथ ही गर्भधारण से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल के तरीकों को भी अपनाएं क्योंकि पानी में कंडोम के निकलने का डर भी रहता है।
पूल में वॉटर सेक्स (Sex in pool)

पानी के अंदर पार्टनर के साथ इंटिमेसी (intimacy) से सेक्स नेक्स्ट लेवल पर पहुंच सकता है। साथ ही स्विमिंग पूल में सेक्स करना काफी रोमांटिक फील देता है। पूल में बाथटब की अपेक्षा ज्यादा जगह होने की वजह से आप पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाते वक्त कई एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
और पढ़ें : पहली बार सेक्शुअल इंटरकोर्स करते समय ध्यान दें ये बातें
पूल में सेक्स करने का तरीका
स्विमिंग पूल में सेक्शुअल एक्टिविटी करने के लिए आप पूल के किनारों या सीढ़ियों का सहारा लें। पूल की सीढ़ियों पर सिटिंग सेक्स पुजिशन (sex position) के साथ काफी रोमांटिक प्रयोग कर सकते हैं। क्या आपने किया है इस तरह वॉटर सेक्स ट्राई?
और पढ़ें : पानी में सेक्स करना (वॉटर सेक्स) कितना सही है?
[mc4wp_form id=”183492″]
याद रखें
पूल के पानी में सेक्स करना संक्रमण को बुलावा दे सकता है। पर्सनल स्विमिंग पूल आम तौर पर साफ और फिजिकल इंटिमेसी (physical intimacy) के लिए प्राइवेट होते हैं। इसके विपरीत पब्लिक स्विमिंग पूल में कुछ कानूनी सीमाएं भी होती हैं। तो इन बातों को ध्यान में रखकर ही स्विमिंग पूल में सेक्स करने का चुनाव करें।
और पढ़ें : कंडोम कैसे इस्तेमाल करें? जानिए इसके सुरक्षित टिप्स
लेक या बीच सेक्स (Lake/Beach sex)

फिल्मों में दिखाए जाने वाले लेक या समुद्र के किनारे या अंडरवॉटर सेक्स (underwater sex) सीन्स बेहद ही सेक्शुअल लगते हैं। शायद आप भी पार्टनर के साथ ऐसा वॉटर सेक्स करना चाहते होंगे। क्या आपने किया है इस तरह वॉटर सेक्स ट्राई?
तरीका
लेक/बीच साइड बेडरूम सेक्स की तरह इसे कर सकते हैं। साथ ही समुद्र के अंदर आप कुछ देर रोमांटिक गतिविधियां करके पार्टनर को पूरी तरह से उत्तेजित करके बेडरूम में ले जा सकते हैं। इससे फोरप्ले और यौन संबंध बनाना काफी मजेदार हो जाएगा।
और पढ़ें : पुरुष इन 6 तरीकों से महिला साथी को पहुंचा सकते हैं महिला ऑर्गेज्म तक
याद रखें
ऐसे पब्लिक प्लेस पर यौन संबंध बनाना पूरी तरह से असुरक्षित हो सकता है। पानी में सेक्स करने के लिए यह उचित स्थान नहीं है। समुद्र, नदी या झील का पानी बाथटब की तरह साफ भी नहीं होता है जिसके कारण वजाइनल इंफेक्शन के साथ ही अन्य संक्रमणों का खतरा रहता है।
पानी में सेक्स करना यूं तो बेहद ही रोमांचक एहसास है लेकिन, आउटडोर वॉटर सेक्स से बचना ही चाहिए। प्राइवेट प्लेसेस में पानी में सेक्स करना जहां आपको कई व्यवधानों से बचाता है। वहीं, आपको आनंद की नई ऊंचाइयों पर भी ले जा सकता है।
उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ का ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है, तो ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें। इसमें हमने आपको वॉटर सेक्स से जुड़ी जरूरी जानकारियां देने की कोशिश की हैं।