और पढ़ें : पुरुष इन 6 तरीकों से महिला साथी को पहुंचा सकते हैं महिला ऑर्गेज्म तक
टब/शॉवर में सेक्स करना (Tub/Shower Sex)
टब या शॉवर में सेक्स करने में भी लोग काफी दिलचस्पी लेते हैं। आप भी शॉवर या टब में सेक्स कर सकते हैं। यदि आपका टब छोटा है, तो आपको मिशनरी सेक्स पुजिशन (missionary sex position) में परेशानी हो सकती है। वहीं, शॉवर सेक्स मजेदार और रोमांचक दोनों हो सकता है। शॉवर या टब में पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं तो इसमें थोड़ी कठिनाई हो सकती हैं। शावर में सेक्स करने से खासकर तब ज्यादा मुश्किल होती है जब पार्टनर्स की हाइट अलग-अलग होती हैं। शावर सेक्स के दौरान सुरक्षा के तौर पर फर्श पर एंटी-स्लिप स्टिकर्स (anti-slip stickers) जरूर लगाएं।
और पढ़ें : क्या कंडोम (Condom) के इस्तेमाल के बाद प्रेग्नेंट होती हैं महिलाएं?
बीच सेक्स (Beach Sex)
समुद्र, नदी या बीच के पानी में यौन संबंध बनाना पूरी तरह से असुरक्षित हो सकता है। पानी में सेक्स करने के लिए यह बिलकुल भी उचित स्थान नहीं है। समुद्र का खारा, गंदा पानी और उसमें मौजूद बालू (रेत) प्राइवेट पार्ट्स (private parts) के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। संक्रमण (infection) होने का खतरा इन स्थानों में सेक्स करने से बढ़ सकता है।
वॉटर सेक्स के लिए सामान्य टिप्स (Tips for Water Sex)
- पानी में सेक्स करने के दौरान सिलिकॉन युक्त लुब्रिकेंट्स (silicon based lubricants) का प्रयोग करें।
- यदि आप वॉटर सेक्स के समय कंडोम (condom) का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप पानी के अंदर जाने से पहले ही इसे पहन लें। पानी में ही कंडोम पहनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
- बाथटब में सेक्स करने से पहले आपका शरीर पूरी तरह से साफ और संक्रमण रहित होना चाहिए।
- पानी में सेक्स करने से यौन संचारित संक्रमण (STIs) फैलने का खतरा होता है इसलिए पानी में सेक्स करने से पहले आप दोनों इसका परीक्षण करा लें।
- हॉट टब में सेक्स के दौरान क्लोरीन मिला पानी कंडोम की प्रभावशीलता को खत्म कर सकता है। इसकी वजह से अनचाही प्रेग्नेंसी की संभावना भी बढ़ जाती हैं।
- वॉटर सेक्स के दौरान सावधानी बरतें। इसमें फिसलने और चोट लगने की संभावना ज्यादा होती है।
वॉटर सेक्स भले ही कितना इंटरेस्टिंग हो लेकिन, पानी में सेक्स करना इतना आसान भी नहीं है। एक ओर वॉटर सेक्स जहां सेक्स पुजिशन्स को सीमित कर देता है वहीं दूसरी ओर पानी में सेक्स करते समय फिसलने का खतरा, वजायनल इंफेक्शन (vaginal infection), यीस्ट (yeast) और यौन संचारित संक्रमण (STIs) आदि का खतरा भी रहता है। इसलिए, वॉटर सेक्स का चुनाव बहुत ही सोच-समझकर ही करें।
उम्मीद है वॉटर सेक्स से जुड़ी आपको जरूरी जानकारियां इस आर्टिकल में मिल गई होंगी। तो अगर आप वॉटर सेक्स करने का सोच रहे हैं या आपका वॉटर सेक्स करने का मन है, तो ऊपर बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए आप इसे कर सकते हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और दी गई जानकारियां आपके काम आएंगी। अगर इससे जुड़ी आपको कोई और जानकारी चाहिए, तो हमसे हमारे फेसबुक पेज पर जरूर पूछें। इसके अलावा, ये आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें, ताकि ये जानकारी उन सभी लोगों तक पहुंच पाए।