बैक्टीरिया इंफेक्शन की वजह से वजाइना में खुजली आम परेशानी है। खुजली के साथ-साथ ग्रे कलर का डिस्चार्ज होने पर डॉक्टर से जल्द-जल्द से संपर्क करें।
यीस्ट इंफेक्शन होना
वजाइना में यीस्ट इंफेक्शन के कारण भी इचिंग शुरू हो जाती है। यीस्ट इंफेक्शन की जानकारी मिलते ही डॉक्टर से मिलें और जो सलाह दी गई हो उसका पालन करें।
इंटरकोर्स के कारण
कभी-कभी इंटरकोर्स के दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर लुब्रिकेंट में मौजूद लैटेक्स (latex) की वजह से भी खुजली हो सकती है।
मैनोपॉज के चरण के कारण
मैनोपॉज की स्थिति में भी वजाइना में इचिंग हो सकती है।
कॉन्डोम इस्तेमाल के कारण
कभी-कभी कॉन्डोम और सेंटेड टिश्यू पेपर की वजह से भी इचिंग की समस्या होती है।
सेक्स पार्टनर की वजह से
कभी-कभी एक से ज्यादा सेक्स पार्टनर की वजह से भी वजाइना में इचिंग और इंफेक्शन होने की संभावना रहती है।
स्मोकिंग के कारण
कुछ महिलाएं स्मोकिंग (सिगरेट) की आदी होती हैं। स्मोकिंग की वजह से भी वजाइना में इचिंग हो सकती है।
और पढ़ें : पेशाब में संक्रमण क्यों होता है? जानें इसके कारण और इलाज
[mc4wp_form id=”183492″]
वजाइनल इचिंग के बारे में डॉक्टर से कब संपर्क करें?
वजाइना में खुजली की समस्या से आपके दैनिक कार्यों में बढ़ा आ रही है। तो डॉक्टर से संपर्क करें। यदि आपकी योनि में खुजली एक सप्ताह से अधिक समय तक बनी रहती है या यदि आपकी खुजली निम्नलिखित लक्षणों के साथ होती है, तो आपको अपने डॉक्टर से भी संपर्क करना चाहिए: