वजायना में हुए फंगल इंफेक्शन को यीस्ट इंफेक्शन कहा जाता है। जिसके कारण योनि में गंभीर खुजली, इरिटेशन, डिस्चार्ज आदि हो सकता है। अधिकर महिलाओं को इसका सामना करना पड़ता है। यह कोई यौन संचारित रोग नहीं है, लेकिन फिर भी पहली बार सेक्स करने पर आमतौर पर यह समस्या देखने को मिलती है। इसके अलावा, यह ओरल सेक्स में वजायना और माउथ के संपर्क के बाद भी देखने को मिला है। अगर यीस्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ाने वाले कारणों की बात करें, तो उसमें एंटीबायोटिक का इस्तेमाल, एस्ट्रोजन का हाई लेवल, अनियंत्रित डायबिटीज, कमजोर इम्यून सिस्टम आदि हो सकते हैं।
उपचार
योनि में यीस्ट इंफेक्शन के उपचार के लिए एंटीफंगल दवाइओं का इस्तेमाल करना चाहिए। ये क्रीम और गोलियों के रूप में आते हैं।
और पढ़ें: क्या वाकई में घर से ज्यादा होटल में सेक्स एंजॉय करते हैं कपल?
इन चीजों को ध्यान रखें
- सेंटेंड साबुन, लोशन का इस्तेमाल न करें और न ही बबल बाथ लें।
- वजायनल स्प्रे और डूश का इस्तेमाल न करें।
- स्विमिंग और एक्सरसाइज के तुरंत बाद अपने गीले कपड़ों को बदल लें।
- हमेशा कॉटन के अंडरवियर पहनें और रोजाना इन्हें बदलें।
- यीस्ट इंफेक्शन से बचने के लिए योगर्ट का इस्तेमाल करें।
इन उपचारों के अलावा, कुछ तरह के घरेलू उपाय भी अपना सकती हैं जैसे, नीम के पत्तों को पानी में उबालें। फिर उस पानी से योनि की सफाई करें। या नारियल के तेल में कपूर मिलाएं और उस तेल को योनि के चारों तरफ लगाएं। लेकिन, ध्यान रखें कि किसी भी तरह की गंभीर समस्या होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
स्किन कंडीशन की वजह से समस्या
सामान्य स्किन कंडीशन के कारण वॉल्वा के आसपास खुजली हो सकती है, उनमें
वॉल्वा के आसपास होने वाली खुजली लिचेन प्लेनस की ओर इशारा करते हैं। यदि किसी को अपने स्किन कंडीशन को लेकर मन में सवाल उठते हैं, तो वो हेल्थकेयर प्रोफेशनल से सलाह ले सकता है।
अन्य कारणों से भी हो सकती है समस्या
प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या को हेल्थकेयर प्रोफेशनल न्यूरोपैथी और वल्वर कैंसर से जोड़कर देख सकते हैं। न्यूरोपैथी और नर्व डैमेज के कारण खुजली की समस्या होती है। वल्वर कैंसर के लक्षणों में प्राइवेट पार्ट में खुजली, बर्निंग व ब्लीडिंग जैसे लक्षण भी शामिल हैं। इस प्रकार के कैंसर काफी रेयर होते हैं। द अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार वजाइनल इचिंग वजाइनल कैंसर के लक्षणों में नहीं आता है।
यदि आपको भी यही समस्या है तो लें एक्सपर्ट की सलाह
ज्यादा समय से यदि आप इस समस्या से परेशान हैं, तो आपको एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए। यदि नजरअंदाज किया जाए, तो बीमारी बढ़ सकती है। जिसके आपको घातक परिणाम उठाने पड़ सकते हैं। बेहतर यही होगा कि समय रहते इलाज करवाएं।
वल्वर और वजायनल इचिंग की समस्या काफी सामान्य है, वहीं यह कई कारणों से हो सकती है। महिलाओं को प्राइवेट पार्ट में होने वाली खुजली का कारण कपड़े, मासिक धर्म के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट, फ्रेग्नेंसेस हो सकते हैं। खुजली के इन कारकों से परहेज कर आप खुजली की समस्या से बच सकते हैं। अन्य मामलों में फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण भी यह समस्या हो सकती है। ऐसा खासतौर पर तब होता है, जब खुजली वजायना के अंदर होती है। कुछ स्किन कंडीशन के कारण भी खुजली की समस्या हो सकती है। उसमें जेनाइटल्स, सोरायसिस, फॉलिकुलिटिस और सेबोरिहिक डर्मेटाइटिस की वजह से समस्या हो सकती है। ऐसे में हेल्थकेयर प्रोफेशनल आपकी बीमारी का पता लगाने के बाद उसके सही इलाज की सलाह दे सकते हैं। ज्यादातर मामलों में इस बीमारी का इलाज संभव है।
वजायना के हाइजीन टिप्स

योनि में खुजली साफ-सफाई का ध्यान न रखने के कारण भी हो सकती है और यह स्थिति आगे चलकर इंफेक्शन का कारण भी बन सकती है। जो कि काफी कष्टदायक होती है। लेकिन, शुरुआती समय में इसका ध्यान रखकर ही आने वाले खतरे से बचा जा सकता है। इसके लिए आप कुछ जरूरी वजायनल हाइजीन टिप्स की मदद ले सकते हैं। आइए, इनके बारे में जानते हैं ताकि योनि में खुजली की समस्या से बचा जा सके।
- जब भी आप वजायना की साफ-सफाई करें, तो गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इसके बाद आप सूखे कपड़े से हल्के हाथ से पानी साफ कर लें।
- वजायना प्राकृतिक रूप से भी खुद की सफाई करती है और वजायनल डिस्चार्ज होता है। ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रॉडक्ट को इस्तेमाल वजायना के लिए न करें। क्योंकि इससे ऑर्गेनिज्म का नैचुरल बैलेंस बिगड़ सकता है।
- टाइट फिटिंग के कपड़े पहनने से बचें।
- अंडरवियर का चुनाव करते हुए ध्यान रखें कि वह कॉटन से बना हो। क्योंकि नाइलोन या अन्य मटेरियल से बने अंडरवियर का इस्तेमाल करने से खुजली की आशंका बढ़ जाती है।
- अंडरवियर को धोने के बाद अच्छी तरह सुखा लें और उसे धोने में डिटर्जेंट का ज्यादा इस्तेमाल न करें। इसके बजाय सामान्य साबुन का इस्तेमाल करें।
- नये अंडरवियर को पहनने से पहले एक बार धो लें।
- सॉफ्ट टॉयलेट टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
- पीरियड्स के दौरान डिओडरेंट टैंपून का इस्तेमाल न करें और न ही टैंपून को ज्यादा देर तक इस्तेमाल करें।
- वजायना को या उसके आसपास नाखून न खुजाएं।
उम्मीद है आपको हमारे इस आर्टिकल में योनि में खुजली की समस्या से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। इस आर्टिकल में हमने आपको इस समस्या के कारण से लेकर इसके उपचार तक के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। आशा करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी का फायदा उठा पाएंगे और समस्या होने पर इसका इलाज करने की समझ आपके अंदर आ जाएगी। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा, हमें हमारे फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जरूर बताएं। साथ ही इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा जरूर शेयर करें। ताकि लोग इस समस्या को समझ सकें और इसके कारण जानते हुए इसका इलाज करवा पाएं।