सेक्शुअल ऐक्टिविटी हर रिश्ते के लिए कई तरह से जरूरी होती है। यह न सिर्फ प्लेजर का अनुभव कराती है, बल्कि दोनों साथी को एक-दूसरे के बेहद करीब भी लाती है। सेक्शुअल ऐक्टिविटी (Sexual activity) को ज्यादा एंजॉय तभी किया जा सकता है, जब दोनों कंफर्टेबल हों। इसके लिए सबसे अच्छी और सुरक्षित जगह एक बेडरूम ही हो सकता है लेकिन, एक नए शोध में चौकाने वाली बात सामने आई है।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें