डॉटेड कॉन्डोम, टेक्सचर्ड कॉन्डोम की श्रेणी में आता है। इसका ईजाद सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाने के लिए किया गया है। डॉटेड कॉन्डोम में बिंदू या डॉट बने हुए होते हैं, यह डॉट सेक्स में उत्तेजना पैदा करने का काम करते हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें
क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
डॉटेड कॉन्डोम, टेक्सचर्ड कॉन्डोम की श्रेणी में आता है। इसका ईजाद सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाने के लिए किया गया है। डॉटेड कॉन्डोम में बिंदू या डॉट बने हुए होते हैं, यह डॉट सेक्स में उत्तेजना पैदा करने का काम करते हैं।
जो लोग अलग-अलग तरह से अपनी सेक्स लाइफ का आनंद लेने की इच्छा रखते हैं, वह डॉटेड कॉन्डोम का इस्तेमाल करते हैं। यह डॉटेड कॉन्डोम महिला और पुरुष दोनों को एक अलग तरह की अनुभूति देते हैं।
डॉटेड कॉन्डोम में लेटेक्स के बाहर डॉटस होती हैं जिससे आपको अच्छी सेन्सेशन होती है और आप जहां चाहते हैं आपको वहीं फील गुड सेन्सेशन होती है।
डॉटेड कॉन्डोम के निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं, जैसे-
और पढ़ें : Quiz : सेक्स, जेंडर और LGBT को लेकर मन में कई सवाल लेकिन हिचकिचाहट में किससे पूछें जनाब?
डॉटेड कॉन्डोम निम्नलिखित तीन तरह के होते हैं :
रेगुलर डॉटेड कॉन्डोम : रेगुलर डॉटेड कॉन्डोम 0.25 से लेकर 0.3 एमएम तक होते हैं। वहीं इनकी चौड़ाई 1 एमएम तक होती है।
सुपर डॉटेड कॉन्डोम : यह रेगुलर डॉटेड कॉन्डोम से आकार प्रकार में बड़े होते हैं। यह 0.4 से 0.45 तक के आकार के होते हैं। वहीं इनकी चौड़ाई 1.5 से लेकर 2 एमएम तक होती है।
प्लेजर कॉन्डोम : प्लेजर कॉन्डोम डॉटेड और रिब्बड कॉन्डोम का मेल होते हैं। इनमें डॉट और उभरी हुई धारियां दोनों ही होती हैं।
और पढ़ें— फोरप्ले (Foreplay) है बेहद जरूरी, इस दौरान बरतें ये सावधानियां
कॉन्डोम पहनकर सेक्स करने पर स्किन पर फ्रिक्शन पैदा होता है जिससे स्किन पर रैशेज की समस्या हो सकती है। अगर आपको पहले से ही कोई स्किन प्रॉब्लम है तो कॉन्डोम का इस्तेमाल ना करें।
फ्लेवर कॉन्डोम : यह ओरल सेक्स के लिए बेहतरीन माने जाते हैं। इनमें फ्लेवर का इस्तेमाल किया जाता है। यह चॉकलेट से लेकर बनाना और अदरक फ्लेवर में मौजूद होते हैं।
ग्लो इन द डार्क कॉन्डोम : इस तरह की कॉन्डोम अंधेरे में चमकने लगती हैं। यह नॉन टॉक्सिक होते हैं।
सूपर थिन कॉन्डोम : यह कॉन्डोम उनके लिए बनाए गए हैं, जिन्हें कॉन्डोम पहनना पसंद नहीं होता है। यह बहुत ही पतले होते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल किया जा जा सकता है।
टेक्सचरड कॉन्डोम : यह कॉन्डोम महिला और पुरुष दोनों के आनंद को चरम पर पहुंचा सकती है। इसमें भी कई प्रकार होते हैं जैसे रिब्बड और डॉटेड आदि।
और पढ़ें: Anal Sex: एनल सेक्स से जुड़े मिथक और उनके पीछे का सच
[mc4wp_form id=”183492″]
डॉटेड कॉन्डोम या किसी भी तरह के अन्य कॉन्डोम के इस्तेमाल से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें, जैसे –
सेफ सेक्स के लिए कॉन्डोम या डॉटेड कॉन्डोम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
और पढ़ें— स्टेप-बाय-स्टेप जानिए महिला कंडोम (Female condom) का इस्तेमाल कैसे करें
कॉन्डोम का इस्तेमाल निम्नलिखित तरह से किया जा सकता है। इन तरीकों में शामिल है :
ऊपर बताई गई बातों को ध्यान रखकर कॉन्डोम का इस्तेमाल करें।
और पढ़ेंः प्यार और मौत से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
कॉन्डोम को आसानी से सुपरमार्केट या मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने के पहले प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती है। यह अनचाहे गर्भ से बचने का सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है और इसकी कीमत भी कम होती है।
कपल को यह ध्यान रखना चाहिए कि कॉन्डोम के इस्तेमाल के बाद भी अपने प्राइवेट पार्ट को पानी से क्लीन करना जरूरी है। इससे गर्भधारण से बचाव होता है। वैसे आजकल बाजार में महिलाओं के लिए भी कॉन्डोम आसानी से उपलब्ध हैं।
कई ऐसे भी पुरुष होते हैं, जो कॉन्डोम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। अगर महिला चाहती है तो वो फीमेल कॉन्डोम का इस्तेमाल कर सकती हैं और अनचाहे गर्भ से बच सकती हैं।
फीमेल कॉन्डोम खरीदने के पहले पैक को अच्छी तरह से चेक करें और एक्सपायरी डेट देखकर ही खरीदें। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार जो महिलाएं पीरियड्स के दौरान टैम्पोन का इस्तेमाल करती हैं तो उन्हें फीमेल कॉन्डोम इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होगी।
डॉटेड कॉन्डोम आपके सेक्स प्लेजर को बढ़ावा देते हैं। यदि आप सेक्स लाइफ को कॉन्डोम की वजह से कम एंजॉय कर पा रहे हैं तो डॉडेट कॉन्डोम का उपयोग कर सकते हैं।
अगर आपको कोई स्किन संबंधी कोई दिक्कत है तो डॉटेड कॉन्डोम का इस्तेमाल न करें। यदि आप दोनों में से किसी एक को स्किन प्रॉब्लम है तो कॉन्डोम का इस्तेमाल करने से बचें। यदि कोई दिक्कत आ रही है तो इसका इस्तेमाल न करें।
अपने पीरियड सायकल को ट्रैक करना, अपने सबसे फर्टाइल डे के बारे में पता लगाना और कंसीव करने के चांस को बढ़ाना या बर्थ कंट्रोल के लिए अप्लाय करना।
अपने पीरियड सायकल को ट्रैक करना, अपने सबसे फर्टाइल डे के बारे में पता लगाना और कंसीव करने के चांस को बढ़ाना या बर्थ कंट्रोल के लिए अप्लाय करना।
ऑब्जेक्टिव्स
सायकल की लेंथ
(दिन)
ऑब्जेक्टिव्स
(दिन)
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
What Are The Benefits Of Using Ribbed & Dotted Condoms?/https://www.shdmedical.co.uk/blog/news/what-are-the-benefits-of-using-ribbed-dotted-condoms/ Accessed on 6/11/2019
What are the disadvantages of the male condom?/https://consult.womenhelp.org/en/page/500/what-are-the-disadvantages-of-the-male-condom/ Accessed on 6/11/2019
What are the benefits of condoms?/https://www.plannedparenthood.org/learn/birth-control/condom/what-are-the-benefits-of-condoms/ Accessed on 6/11/2019
What are the disadvantages of condoms?/https://www.plannedparenthood.org/learn/birth-control/condom/what-are-the-disadvantages-of-condoms/Accessed on 04/02/2020
The Benefits of Condoms/https://advocatesforyouth.org/media/condoms-2/Accessed on 04/02/2020