क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
फिल्मों में अक्सर आपने प्यार-मोहब्बत और मरने-जीने की बातें तो खूब सुनी होगी। लेकिन, आज आपको प्यार और मौत से जुड़ी उस सच्चाई से रूबरू कराएंगे जिसके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा।
और पढ़ें : Fun Facts: आदमी औरतों को घूरने में जिंदगी का इतना समय निकाल देते हैं
मृत्यु दु:खद और अंतिम सच है। जानें इसके बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स
और पढ़ें : क्यों कुछ लोगों को लगता है बार-बार होता है उन्हें सच्चा प्यार?
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि यदि हम किसी से प्यार करते हैं और बदले में भी हमें वही प्यार मिले तो हमारी मेंटल और फिजिकल कंडीशन में कमाल के बदलाव आते हैं। यदि कुछ प्रेमियों की मानें तो प्यार अपने आप में एक ही समय पर अदभुत, रोमांचित और आश्चर्यचकित कर देने वाला अनुभव है। लव वास्तव में आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
और पढ़ें : Aldosterone Test : एल्डोस्टेरोन टेस्ट क्या है?
क्या आप जानते हैं कि लव महिला और पुरुष दोनों में हार्ट अटैक के खतरे को काम कर सकता है। ये हम नहीं कह रहे यह विज्ञान कहता है। यूरोपियन जॉर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार शादीशुदा लोगों की तुलना में अवैवाहिक लोगों में हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा लगभग 58 -66 % तक ज्यादा होता है। वहीं पुरुषों के लिए एक खुशहाल शादी स्ट्रोक या हार्ट अटैक के खिलाफ एक कवच की तरह काम कर सकती है। एक इजरायली अध्ययन के अनुसार अविवाहित पुरुष शादीशुदा पुरुषों की तुलना में 64 % ज्यादा स्ट्रोक का सामना करते है।
और पढ़ें : स्ट्रेस को दूर भगाना है तो दोस्त को पास बुलाएं, जानें दोस्ती के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
वैज्ञानिक तौर पर एक बेहतर और सच्चा साथी ना सिर्फ आपके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए फायदेमंद है। बल्कि वह आपको कई स्वास्थ्य संबंधित जटिल समस्याओ से भी दूर रखता है। शिकागो विश्वविद्यालय में एक प्रयोग में यह पाया गया कि एक स्ट्रांग रिलेशनशिप में बॉडी में बनने वाले स्ट्रेस हार्मोन को भी मात दे सकती है। रिसर्च में पाया गया कि एक- दूसरे से कनेक्टेड कपल्स ने स्ट्रेस को अवैवाहिक लोगों की तुलना में बेहतर ढंग से हैंडल किया।
और पढ़ें : Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एक खुशहाल रिश्ता आपके ब्लड प्रेशर को काबू में रखने में काफी मदद कर सकता है। एनाल्स ऑफ बिहेवियरल मेडिसिन में किए गए एक अध्ययन के निष्कर्ष में शोधकर्ताओं ने पाया कि शादीशुदा जोड़ों में ब्लड प्रेशर का लेवल अवैवाहिक लोगों की तुलना में काफी बेहतर था। वहीं दुखी शादीशुदा जोड़ों ने इस अध्ययन में सबसे खराब प्रदर्शन किया। इससे यह साबित हुआ के रिश्तों में प्यार अपने आप में कई रोगों की दवा है।
और पढ़ें : डर, प्यार और खुशी की गंध भी पहचान सकती है हमारी नाक, जानें नाक के बारे में अमेजिंग फैक्ट्स
एक तथ्य ये भी है कि वैवाहिक लोग औरों की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहते हैं। नेशनल हेल्थ इंटरव्यू सर्वे के अनुसार, वैवाहिक लोगों के मुकाबले अवैवाहिक लोगों में मृत्युदर 58 % ज्यादा होती है।
कोई रिश्ता या कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। हर रिश्तों में उतार- चढाव आते हैं। ये उतार-चढ़ाव कई बार तनाव का कारण भी बन सकते हैं। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने बेहतर तरीके से परिस्तिथियों को संभालते हैं।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
अपनी ऊंचाई, वजन, आयु और गतिविधि स्तर के आधार पर अपनी दैनिक कैलोरी आवश्यकताओं को निर्धारित करने के लिए हमारे कैलोरी-सेवन कैलक्युलेटर का उपयोग करें।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
10 Interesting Facts About Love You Probably Don’t Know, According to Science https://www.lifehack.org/articles/communication/10-crazy-facts-you-probably-dont-know-about-love.html Accessed on 09/12/2019
61 Grave Death Facts https://www.factretriever.com/death-facts Accessed on 09/12/2019
SURPRISING SCIENTIFIC FACTS ABOUT LOVE https://www.peakscientific.com/blog/surprising-scientific-facts-about-love/ Accessed on 09/12/2019
10 Research-Based Truths About People in Love https://www.psychologytoday.com/us/blog/the-mindful-self-express/201311/10-research-based-truths-about-people-in-love Accessed on 09/12/2019
When Somebody Dies https://kidshealth.org/en/kids/somedie.html Accessed on 09/12/2019
When Someone We Love Has Died https://www.theschooloflife.com/thebookoflife/when-someone-we-love-has-died/ Accessed on 09/12/2019