backup og meta

Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/07/2020

Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

एल्बेंडाजोल का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

एल्बेंडाजोल का इस्तेमाल कुछ प्रकार के टेपवॉर्म इंफेक्शन (जैसे न्यूरोसिस्टीसरकोसिस) का इलाज करने के लिए किया जाता है। एल्बेंडाजोल एंथेलमिनिटिक की श्रेणी में भी आता है।

अन्य उपयोग : इस सेक्शन में दवा के वे उपयोग बताए गए हैं जो आधिकारिक रूप से दवा के उपयोग के रूप में मान्य नहीं हैं लेकिन, कुछ डॉक्टर इनके सेवन की सलाह दे सकते हैं। डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस ड्रग का इस्तेमाल करें जो सेक्शन में दी गयी हैं। इस दवा को अन्य प्रकार के वॉर्म इंफेक्शन का इलाज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

मैं एल्बेंडाजोल को कैसे इस्तेमाल करूं?

इस दवा को खाने के साथ लें, आमतौर पर इसे डॉक्टर की देखरेख में रोजाना एक या दो बार लें। अगर आपको या आपके बच्चे को इसको लेने में परेशानी होती है, तो आप खुराक को चबा सकते हैं या तोड़कर पानी के साथ ले सकते हैं। खुराक आपके वजन चिकित्सीय स्थिति और ट्रीटमेंट के प्रति प्रतिक्रिया पर आधारित होती है। इस दवा को उसी तरह लें जिस तरह से डॉक्टर ने आपको सलाह दी हैं। कुछ स्थिति में आपको दो हफ्ते के लिए दवा को बंद करना पड़ता है और फिर दवा को डॉक्टर की सलाह से लिया जाता है। अगर ऐसा होता है, तो आप कलैंडर में दवा को निश्चित करने की तारिख तय कर सकते हैं।

इस दवा को रोजाना लें जिससे आपको इसके और अधिक फायदे मिल सकें। याद रखने के लिए, आप इस दवा को रोजाना एक ही समय पर ले सकते हैं। अगर लक्षण कुछ ही दिनों में दूर हो जाते हैं तब भी इस दवा को तब तक लेते रहें जब तक सलाह से दी गयी मात्रा पूरी खत्म न हो जाए। सलाह से पहले ही दवा को खत्म करने से इंफेक्शन वापस आ सकता है।

अन्य दवाओं (जैसे कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स, एंटी सिजेर दवाएं) का इस्तेमाल आपकी मौजूदा स्थिति के लिए भी किया जा सकता है। उन दवाओं को उसी तरह लें जिस तरह से आपके डॉक्टर ने कहा है। जब तक आपका डॉक्टर या फार्मासिस्ट आपको इसका इस्तेमाल सुरक्षित तरीके से करने की सलाह न दे तब तक ग्रेपफ्रूट या ग्रेपफ्रूट का जूस इस दवा के दौरान न लें। इस दवा के साथ ग्रेपफ्रूट के साइड इफेक्ट्स की संभावना बढ़ जाती है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। अगर स्थिति और बिगड़ जाती है या लगातार बनी रहती है तो अपने डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ेंः अच्छी नींद के साथ ही बीमारियों से लड़ने में मदद कर सकता है चकोतरा, जानें 6 फायदे

मैं एल्बेंडाजोल को कैसे स्टोर करूं?

एल्बेंडाजोल को अच्छा होगा अगर आप घर के तापमान पर ही रखें और सीधी रोशनी व नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए, आपको एल्बेंडाजोल को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना चाहिए। एल्बेंडाजोल के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने की ज़रूरतें अलग हो सकती हैं। इसलिए आवश्यक है कि आप उसे खरीदने से पहले उत्पाद पर लिखी संग्रह करने की जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें या फिर फार्मासिस्ट से इसकी जानकारी ले लें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाइयां बच्चों और पालतू जानवरों से अलग रखनी चाहिए।

आपको एल्बेंडाजोल टॉयलेट या किसी सीवर में नहीं डालनी चाहिए तब तक जब तक डॉक्टर आपको सलाह न दे। आवश्यक है कि आप पूरी तरह से दवाई को खत्म कर दें अगर वो एक्सपायर हो गयी है या किसी काम के लायक नहीं रही है। इसे सुरक्षित व सही तरह से खत्म करने के लिए एक बार अपने फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।

एल्बेंडाजोल का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

एल्बेंडाजोल लेने से पहले :

  • अगर आपको एल्बेंडाजोल, मेबेंडाजोल और अन्य दवाओं या एल्बेंडाजोल में मौजूद सामग्रियों से एलर्जी है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। सामग्रियों की सूची के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछें।
  • अगर आप पर्चे वाली या बिना पर्चे वाली दवाएं, विटामिन, न्यूट्रिशनल सप्लिमेंट्स और हर्बल प्रोडक्ट ले रहे हैं तो अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को इस बारे में बताएं। इस बात का भी ध्यान रखें कि डॉक्टर को थियोफिलिन के बारे में भी बताएं। आपका डॉक्टर आपकी दवाइयों की खुराक में बदलाव कर सकता है या साइड इफेक्ट्स को देखकर जांच कर सकता है।
  • अगर आपको लिवर रोग है या पहले हो चुका है तो अपने डॉक्टर को बताएं।
  • अगर आपकी सर्जरी है, जैसे डेंटल सर्जरी, तो अपने डॉक्टर या डेंटिस्ट को बताएं कि आप एल्बेंडाजोल ले रहे हैं।
  • अगर आप न्यूरोसिस्टीसरकोसिस का इलाज करने के लिए एल्बेंडाजोल ले रहे हैं, तो आपका डॉक्टर इलाज के दौरान नर्वस सिस्टम को नुकसान होने से बचाने के लिए कुछ प्रकार की दवाओं को लेने की सलाह दे सकता है। अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो अपने डॉक्टर को बताएं जैसे – मिर्गी, सिरदर्द, उल्टी, अत्यधिक थकान या व्यवाहर में बदलाव।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एल्बेंडाजोल लेना सुरक्षित है?

अगर आप प्रेग्नेंट हैं, या प्रेग्नेंट हो सकती हैं, या प्रेग्नेंट होने वाली हैं तो अपने डॉक्टर को बताएं। आपको इलाज के लिए एल्बेंडाजोल से शुरुआत नहीं करनी चाहिए तब तक जब तक आपका प्रेग्नेंसी टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव न आ जाए। एल्बेंडाजोल के साथ और इसके इलाज तक आप प्रेग्नेंट नहीं हो सकती। अपने डॉक्टर को बर्थ कंट्रोल प्रक्रिया के बारे में बताएं जिसे आप इलाज के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप एल्बेंडाजोल लेते समय गर्भवती हो जाती हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें। एल्बेंडाजोल भ्रूण को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप ब्रेस्ट फीडिंग करवा रही हैं तो इस बारे में डॉक्टर को बताएं। 

और पढ़ेंः मानसिक थकान (Mental Fatigue) है हानिकारक, जानिए इसके लक्षण और उपाय

एल्बेंडाजोल के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

अगर आपको एलर्जिक रिएक्शन से जुड़े किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो आपातकालीन चिकित्सीय जांच करवाएं : हीव्स, सांस लेने में दिक्कत, चेहरे, होंठ, जीभ, या गले में सूजन। अगर आपको नीचे दिए गए साइड इफेक्ट्स दिखाई देते हैं तो अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें :

  • आसानी से छाले होना या ब्लीडिंग होना, असामान्य रूप से कमजोरी ;
  • बुखार, गले में खराश और गंभीर रूप से छालों के साथ सिरदर्द, त्वचा निकलना और लाल चकत्ते ;
  • बुखार के साथ ठंड लगना, शरीर में दर्द या फ्लू जैसे लक्षण।

कुछ कम गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे ;

हर कोई इन साइड इफेक्ट्स को अनुभव नहीं करता। कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स भी है जो ऊपर नहीं दिए गए हैं। अगर आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नजर आता है तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।

और पढ़ेंः डायरिया होने पर राहत पाने के लिए अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय

कौन सी दवाएं एल्बेंडाजोल के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

अभी आप जो भी दवाइयां ले रहे हैं उसे एल्बेंडाजोल के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे दवाई के कार्य करने के प्रभाव पर असर पड़ सकता है और गंभीर साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ सकता है। किसी भी दवा के गलत प्रभाव को रोकने के लिए, आपको इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की एक सूची बनाकर रख लेनी चाहिए (जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं, बिना सलाह वाली दवाएं और हर्बल उत्पाद शामिल हैं) और फिर उसे डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। आपकी सुरक्षा के लिए, बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी दवा अपने आप शुरू, बंद या खुराक में बदलाव न करें।

दवाइयों के मिलने से दवाइयों के कार्य करने की क्षमता पर प्रभाव या उसके साइड इफेक्ट्स के जोखिम बढ़ सकते हैं। ये स्टडी सभी तरह के दवाइयों के इंटरैक्शन के बारे में नहीं बताती है। जो भी उत्पाद आप ले रहे हैं उनको लेकर एक सूची तैयार कर लें (जैसे पर्चे वाली, बिना पर्चे वाली दवाइयां और हर्बल उत्पाद) और फिर उसे डॉक्टर फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा की खुराक को बंद न करें या उसमें बदलाव न करें।

  • सीमेटिडाइन, डेक्सामीथसोन, या प्राजिक्वांटल क्योंकि एल्बेंडाजोल के साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ा सकती हैं।
  • थिओफीलाईन क्योंकि एल्बेंडाजोल के साइड का जोखिम एल्बेंडाजोल की वजह से बढ़ सकता है।

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ एल्बेंडाजोल का इस्तेमाल किया जा सकता है?

सिल्डेनाफिल दवा के काम करने के तरीके को बदलकर या गंभीर दुष्प्रभावों के लिए जोखिम को बढ़ाकर भोजन या एल्कोहॉल के साथ गलत प्रभाव डाल सकती है। अगर आपको इस दवा के इस्तेमाल करने से पहले खाने या शराब से किसी भी तरह की समस्या होती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात जरूर करें, खासकर ;

  • मौसंबी का जूस।

एल्बेंडाजोल खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

एल्बेंडाजोल आपकी स्वास्थ्य स्थिति पर गलत प्रभाव भी डाल सकती है। यह प्रभाव आपकी स्वास्थ्य स्थिति को बिगाड़ सकता है या फिर दवाई के कार्य करने के तरीके को कम कर सकता है। जरूरी है कि आप अपनी स्वास्थ्य स्थिति को डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बताएं; खासकर –

  • सिस्टीसरकोसिस – जिन रोगियों में तंत्रिका तंत्र (न्यूरोसिस्टीसर्कोसिस) के पोर्क टेपवॉर्म के इलाज के लिए एल्बेंडाजोल की मदद ली जा रही है, उनकी आंख में घाव आदि की जांच की जानी चाहिए; क्योंकि एल्बेंडाजोल का इस्तेमाल आंखों में साइड इफेक्ट्स को बढ़ा सकता है। 
  • लिवर रोग – जिन मरीजों को लिवर रोग होता है उनमें साइड इफेक्ट्स के जोखिम बढ़ सकते हैं।
  • बोन मैरो सप्रिशन।
  • एल्बेंडाजोल कैसे उपलब्ध है?

    एल्बेंडाजोल खुराक के रूप में और उसके प्रभाव के रूप में उपलब्ध है :

    टेबलेट, ओरल ; 200 मिलग्राम, 400 मिलीग्राम।

    इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

    इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।

    अगर एक खुराक लेना भूल जाएं तो क्या करना चाहिए?

    अगर एल्बेंडाजोल की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें.

    हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/07/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement