और पढ़ें : नशे में सेक्स करना कितना सही है? जानिए स्मोक सेक्स और ड्रिंक सेक्स में अंतर
3. लोटस सेक्स आसन (Lotus sex position)
लोटस सेक्स आसन क्रेजी और इमोशनल इंटिमेसी का एहसास दिलाती है। यह एक योगा स्टाइल सेक्स पुजिशन की तरह होती है। धीमी पड़ गई सेक्स लाइफ में रफ्तार लाने के लिए इस सेक्स आसन को पति-पत्नी आजमा सकते हैं। इसमें मेल पार्टनर क्रॉस-लेग (cross leg) करके बैठता है। वहीं, महिला, पुरुष की गोद में उसे अपने पैरों और हाथ से लपेट कर बैठती है।
इस सेक्स आसन में, कपल एक दूसरे को अपने शरीर से रब कर रहे होते हैं और इसमें मूव्स थोड़े स्लो होते हैं। जिसकी वजह से पति-पत्नी एक-दूसरे में पूरी तरह खो जाते हैं और यह पल बेहद ही रोमांटिक हो जाता है। यदि आपकी सेक्स लाइफ स्लो पड़ गई है तो यह पोजिशन उसमें रंग भरने का काम करेगी।
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों साथी से साथ सेक्स के बाद अटैचमेंट बढ़ने लगता है?
4. हाईयर लव सेक्स पुजिशन (Higher love sex position)
वाइल्ड सेक्स के लिए कपल्स इस सेक्स आसन को चुन सकते हैं। इसमें महिला बिस्तर या किसी अन्य सतह के किनारे पर पीठ के बल होती है और अपने पैरों को पार्टनर के कंधों पर रखती है। इस तरह की सेक्स आसन में महिला और पुरुष दोनों ही कंट्रोल को शेयर करते हैं। पुरुष अपने ऊपरी हिस्से से तथा महिला अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए यौन संबंधों को एन्जॉय करते हैं। सेक्स के लिए इस सेक्स पुजिशन से डीप पेनेट्रेशन होने के चांसेज रहते हैं।
5. हैंड्स फ्री यौन आसन (Hands free sex position)

हैंड्स फ्री सेक्स पुजिशन में, मेल पार्टनर स्टूल पर बैठता है और महिला उसकी जांघों पर। ऐसे में, पार्टनर्स का चेहरा आमने-सामने होता है और वह एक-दूसरे को किस, टच और कडल करते हैं। सेक्स के लिए सेक्स आसन को करते समय दोनों पार्टनर के हाथ फ्री होते हैं जिसके चलते वह एक दूसरे के साथ काफी अच्छे से एन्जॉय कर पाते हैं। इस तरह की यौन क्रिया में पेनिस, महिला के क्लिटोरिस (फीमेल पेनिस) तक आसानी से पहुंच सकता है।
और पढ़ें : हर दिन सेक्स करना कैसे फायदेमंद है, जानिए इसके 9 वजह
6. डॉगी स्टाइल यौन आसन (Doggy Style Sex Position)
यदि आप सेक्स को रोमांटिक के साथ रोमांचक भी बनाना चाहते हैं और सेक्स के लिए यौन आसन सोच रहे हैं तो ऐसे में डॉगी स्टाइल सेक्स आसन बेस्ट है। इस सेक्स आसन में महिला अपनी कमर के बल न हो कर अपने पेट के बल लेटती है। इस सेक्स आसन में लड़कियों को काफी जल्दी आनंद आने लगता है। साथ ही दोनों को ही थकावट नहीं होती और सेक्स को बेहद एन्जॉय करते हैं। एक बात का ध्यान रखें यदि आप पहली बार इस पोजिशन को ट्राय कर रहे हैं तो आपके पार्टनर को शुरुआत में असहजता महसूस हो सकती है। पार्टनर को पूरी तरह कंफर्टेबल महसूस कराएं। धीरे धीरे आपका पार्टनर एंजॉय करने लगेगा।
और पढ़ें : शादी से पहले या शादी के बाद, आखिर कब ज्यादा खुश रहती हैं महिलाएं?
फोरप्ले को न भूलें
यूं तो कपल्स के लिए हर एक सेक्स पुजिशन ही रोमांटिक होनी चाहिए। लेकिन यदि आप अपने पार्टनर के साथ और अधिक रोमांटिक और कुछ अलग करना चाहते हैं तो ऊपर दी गई सेक्स के लिए सेक्स पुजिशन को जरूर ट्राय करें। ये आपकी सेक्स लाइफ में रंग भरने का काम करते हैं। इसके साथ ही फोरप्ले को सेक्स के दौरान (foreplay during sex) बहुत महत्व दें। फोरप्ले से ही सेक्शुयल रिलेशन को नए आयाम मिलते हैं। इन सबके अतिरिक्त हमेशा सुरक्षित यौन संबंध को प्राथमिकता दें ताकि किसी भी तरह के यौन संचारित रोगों का खतरा आपसे दूर रहे।
तो अब आप अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ से परेशान न हों, अगर आप इन सेक्शुअल सेक्स आसन को ट्राई करेंगे, तो आपकी सेक्स लाइफ और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाएगी। इससे आप भी खुश रहेंगे और अपने पार्टनर को भी एक नएपन के साथ खुश रखेंगे।