बच्चों के बाद सेक्स लाइफ को रोमांटिक बनाने की जिम्मेदारी दोनों की है। पति-पत्नी दोनों को कोशिश करनी चाहिए कि जब भी थोड़ा सा मौका मिले तो एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर करें। एक दूसरे के गले लगे या किस करें। ऐसा करने से अंदर से सेक्स के प्रति रुचि बढ़ती है।
कुछ नया ट्राई करें
डिलिवरी के बाद मां अपने लुक्स पर ध्यान नहीं दे पाती हैं, लेकिन बच्चों के बाद सेक्स लाइफ में कुछ नया और दिलचस्प ट्राई करना सभी को अच्छा लगता है। आप भी कुछ ऐसी ही कर सकती हैं। आप कुछ ऐसा करें जो आपके पार्टनर को अच्छा लगे और वो आपकी तरफ और अट्रैक्ट हो जाए। इसके लिए आप एक सुंदर हेयर कट, मैनिक्योर, पैडीक्योर या यहां तक कि अंडरगारमेंट का नया सेट भी ले सकती हैं। ये चीजें आपके पुरुष साथी को टर्न ऑन करने में मदद करती हैं। वह उस प्रयास की सराहना करेंगे।
पार्टनर को लिखें फैंटसी भरी चिट्ठी
डिलिवरी के बाद सेक्स में रुचि कम होने के साथ ही बातें भी कम हो सकती है। ऐसे में बच्चों के बाद सेक्स लाइफ को फिर से जिंदा करने के लिए सेक्स से पहले अपने पार्टनर को अपनी फैंटेसी के बारे में लिखकर एक चिट्ठी दे सकते हैं। उनको मिली यह जानकारी आपके और उनके अंदर दिलचस्पी और उत्सुकता बढ़ाने में मदद करेगी। ताकि जब परफॉर्मेंस का मेन टाइम आएगा, तो आप दोनों का एक्साइटमेंट लेवल बिल्कुल ऊंचाई पर होगा।
थोड़ी शरारत भी है जरूरी
बच्चों के बाद सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए अपनी पत्नी को एक्साइटेड करने के लिए आप उनके बालों से खेल सकते हैं। हाथों का इस्तेमाल करते हुए उनके शरीर पर नरम एहसास का अनुभव कराएं। इस दौरान, अपने हाथों को उनकी पीठ, गर्दन, हिप्स, चेहरे पर सहलाएं।
फोरप्ले (foreplay) और रोमांटिक बातें करें (Talk romantic)
बच्चों के बाद सेक्स लाइफ शुरू करने से पहले फोरप्ले जरूर करें। फोरप्ले न सिर्फ एक-दूसरे को सेक्स के लिए एक्साइटेड करता है बल्कि, सेक्स के टाइम को भी बढ़ा सकता है। हल्की-हल्की टचिंग करें। ऐसा करने से साथी का मन भी सेक्स की तरफ काफी आसानी से उत्तेजित हो सकता है। इस दौरान आप उनकी तारीफ भी कर सकते हैं क्योंकि, महिलाएं अपने साथी से अपनी तारीफ सुनने की इच्छा रखती हैं। साथ ही, कुछ रोमांटिक बातें भी करें लेकिन, हर बार एक ही बात न दोहराएं क्योंकि, यह थोड़ा बोरिंग हो सकता है।
और पढ़ें : जानिए क्या करें जब वाइफ करे फिजिकल इंटिमेसी से इंकार
उपरोक्त बताए गए टिप्स बच्चों के बाद सेक्स लाइफ में तड़का लगा सकते हैं। ऐसे में आपको बच्चे के होते हुए अपनी प्राइवेसी पर भी ध्यान देना होगा। जिससे आपके और आपके पार्टनर के बीच हो रहे रोमांस से बच्चे के मन पर कोई नकारात्मक असर न पड़ सके।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और बच्चों के बाद सेक्स लाइफ कैसे इंटरेस्टिंग बनाए संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।