सेक्स और नशे को लेकर अक्सर लोगों की जिज्ञासा चरम पर रहती है। ऐसे में इनसे जूड़ी रिसर्च और प्रयोग भी किए जाते रहते हैं। अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में मनोचिकित्सा और व्यवहार विज्ञान के प्रोफेसर मैथ्यू जॉनसन ने हाल ही में वाइस (VICE) को बताया कि बहुत सारे लोग सेक्स के दौरान अलग-अलग ड्रग्स (नशे के साधनों) का उपयोग करते हैं। इसके अलावा दोस्तों के बीच इन पर बात करते हुए जब कभी-कभार आप किसी दवा का नाम लेते हैं और लोग पूछ लेते हैं कि आपको इसका सेवन करके सेक्स करना पसंद है क्या? ऐसे बहुत से ड्रग्स, फूड और ड्रिंक्स हैं, जिसे लेकर लोग सेक्स करना पसंद करते हैं। इसके अलावा सेक्स एक निजी अनुभव है और लोगों का अपना स्पेस और कंडीशंस होती हैं।