और पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में सेक्स, कैफीन और चीज को लेकर महिलाएं रहती हैं कंफ्यूज
3.गर्भ ठहरने का खतरा नहीं
आम दिनों में सेक्स करने से गर्भ ठहरने की संभावना बनी रहती है, लेकिन पीरियड्स में सेक्स से गर्भधारण की संभावना काफी कम हो जाती है। इस दौरान प्रेग्नेंट होने के सिर्फ 15 प्रतिशत ही संभावना होती है। पीरियड्स में यौन संबंध बनाने का एक और फायदा यह है कि इस दौरान प्रेग्नेंट होने के चांसेस न के बराबर होते हैं।
[mc4wp_form id=”183492″]
4. पीरियड्स की समय सीमा का कम होना (Reduce Period Time)
सेक्स करने से पीरियड्स की समय सीमा कम हो जाती है। ऑर्गैज्म के दौरान मसल कॉन्ट्रैक्शन होता है, जिससे गर्भाशय तेजी से भरने लगता है। यही कारण है कि सेक्स के दौरान पीरियड्स की समय सीमा कम हो सकती है।
और पढ़ें: लॉकडाउन: महामारी के समय पीरियड्स नहीं रुकते, फिर सेनेटरी पैड की बिक्री भी नहीं रुकनी थी
5. कामोत्तेजना में बढ़ोतरी (Sexual arousal)
मासिक धर्म के दौरान आपकी लिबिडो साइकिल बदलती रहती है। इसके पीछे की वजह हॉर्मोनल फ्लक्चुएशन होती है। जहां ज्यादातर लोगों का मानना है कि ओव्यूलेशन के समय यानी पीरियड्स से 2 हफ्ते पहले सेक्स ड्राइव बढ़ जाती है, वहीं रिपोर्ट्स की माने तो कई लोगों ने पीरियड्स के दौरान टर्न ऑन होने के बारे में बताया है।
और पढ़ें: गर्भनिरोधक दवाइयों से हो सकता है कैंसर, कहीं आप तो नहीं करती भरोसा गर्भनिरोधक से जुड़े मिथ पर
6. प्राकृतिक ल्युब्रिकेशन (Natural Lubrication)
आमतौर पर सेक्स के दौरान जैली से बने ल्युब्रिकेंट की जरूरत पढ़ती है। हालांकि, पीरियड्स के दौरान ब्लड एक प्राकृतिक ल्युब्रिकेंट की तरह कार्य करता है।
7. सिरदर्द से मिलता है आराम

करीबन आधी से ज्यादा महिलाओं को पीरियड्स के दौरान सिरदर्द की समस्या होती है। वैसे तो पीरियड्स में होने वाले माइग्रेन के दौरान महिलाएं सेक्स करने से परहेज करती हैं। लेकिन जो महिलाएं पीरियड्स में सेक्स करती हैं, उन्होंने बताया कि उनका सिरदर्द इससे काफी हद तक या पूरी तरह ठीक हो जाता है।
और पढ़ें: स्टेप-बाय-स्टेप जानिए महिला कंडोम (Female Condom) का इस्तेमाल कैसे करें
इन बातों पर भी दें ध्यान
सेक्स चाहे आप आम दिनों के दौरान करें या फिर पीरियड्स के दौरान, अगर सुरक्षा में लापरवाही बरतते हैं, तो यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। पीरियड्स में यौन संबंध बनाने से कुछ गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा जाता है।
- पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से महिलाओं में एचआईवी जैसे यौन संक्रमित संक्रमण होने का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आपका साथी यौन संक्रमित न हो।
- एचआईवी या हेपेटाइटिस जैसे यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) फैलाने वाले वायरस खून में रहते हैं। वे पीरियड्स के खून के संपर्क में आने पर सेहत के लिए गंभीर बीमारी का कारण बन सकते हैं। इसलिए, पीरियड्स के दौरान भी यौन संबंध बनाने के लिए कंडोम का उपयोग करना चाहिए
और पढ़ें: सेक्स के दौरान या बाद में ऐंठन के कारण और उनसे राहत पाने के उपाय
पीरियड्स में संबंध बनाना सुरक्षित है, बस आपको संबंध बनाते समय सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है, ताकि आप और आपके साथी को इन्फेक्शन का खतरा ना हो। इसलिए कोशिश करें कि आप संबंध बनाने से पहले और बाद में अपने प्राइवेट पार्ट को पानी से अच्छी तरह साफ कर लें। पीरियड्स के दौरान सेक्स करना कई कपल्स इंजॉय करते हैं क्योंकि इस दौरान महिलाओं की वजायना नैचुरली लुब्रिकेंट होती है।
ऐसे में पुरूष इस दौरान सेक्स को ज्यादा इंजॉय करते हैं। लेकिन पीरियड्स में सेक्स करने के दौरान सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। इस दौरान महिलाओं से पुरूष में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है। अगर आपको पीरियड के दौरान सेक्स करना पसंद हैं तो इसके बारे में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है।
आप अपने हिसाब से सेक्स के दौरान सफाई के लिए इंतजाम कर सकते हैं। सफाई का ध्यान रखते हुए आप पीरियड में सेक्स इंजॉय कर सकते हैं।