अगर आपके दिमाग में कोई डर, चिंता , शर्मिंदगी या परेशानी हो, तो आपको सेक्स के दौरान या बाद में दर्द हो सकती है। जब आपका दिमाग शांत न हो तो इसका परिणाम दर्द और ऐंठन हो सकता है। इसके साथ ही तनाव और थकावट सेक्स की इच्छा पर अपना प्रभाव डाल सकती है।
पार्टनर के साथ अच्छे संबंध न होना
अपने पार्टनर के साथ आपकी कोई समस्या या रिश्ते में तनाव भी सेक्स के दौरान या बाद और ऐंठन का एक कारण हो सकता है।
दवाईयाँ
कुछ दवाईयाँ आपकी सेक्सुअल इच्छाओं को कम कर सकती हैं। इसमें बर्थ कंट्रोल पिल्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही दर्द कम वाली दवाईयाँ भी इन इच्छाओं को कम कर सकती है। मेडिकल और सर्जिकल स्थितियां भी इसे प्रभावित कर सकती हैं जैसे डायबिटीज ,कैंसर, थायराइड आदि। इनसे भी आपको सेक्स के दौरान परेशानियां हो सकती हैं।
पार्टनर को सेक्सुअल समस्या
अगर आपके पार्टनर को सेक्सुअल समस्या है, तो आपको सेक्स को लेकर चिंता हो सकती है। अगर आपके पार्टनर इरेक्टाइल डिसफंक्शन की दवाई ले रहा है तो उसे ऑर्गैज्म में देरी हो सकती है। जिससे संभोग दर्द भरा हो सकता है।
अन्य कारण
- प्रसव या सर्जरी के बाद सेक्स करने से भी यह समस्या हो सकती है।
- अगर आपको कोई त्वचा सम्बन्धी विकार हो जो आपके गुप्तांगों को प्रभावित करेगी।
- रजोनिवृति यानि मेनोपॉज के बाद भी महिलाएं सेक्स के दौरान या बाद में दर्द महसूस कर सकती हैं।
- खराब रूप से फिट डायाफ्राम या सर्वाइकल कैप भी इस समस्या का कारण हो सकती हैं। ये जन्म नियंत्रण की विधियां हैं।
और पढ़ें:महिलाओं के लिए सेक्स वियाग्रा के उपयोग और साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
अगर शारीरिक संबंध दौरान या बाद में ऐंठन हो तो क्या करें
लुब्रीकेंट का प्रयोग करें
अगर आपको योनि में जलन या संवेनशीलता महसूस हो रही है तो पानी में घुलने वाले लुब्रीकेंट का प्रयोग कर सकते हैं। सिलिकॉन वाले लुब्रीकेंट एक अच्छा विकल्प है। लेकिन, कंडोम के साथ पेट्रोलियम जेली, बेबी ऑयल आदि का प्रयोग न करें।
संभोग के लिए सही समय
सेक्स के दौरान या बाद में ऐंठन को दूर करने के हो सेक्स के लिया सही समय निर्धारित करें। सेक्स के लिए ऐसा समय निकालें जब आप और आपका पार्टनर थका हुआ या तनाव में न हो। इसके साथ ही अपने पार्टनर के साथ बात करें कि आपको कब और कहां ऐंठन हो रही है। इसके साथ ही जो शारीरिक गतिविधियां आपको आनंद देती हैं उन्हें भी शेयर करें।
यौन गतिविधियां
सेक्स के दौरान या बाद में इन परेशानियों से बचने के लिए ,ऐसी यौन गतिविधियां करें जिनमें आपको दर्द न हो जैसे अगर संभोग में आपको दर्द हो रहा हो तो आप और आपके पार्टनर ओरल सेक्स या मास्टरबेशन आदि का सहारा ले सकते हैं।
और पढ़ें:सेक्स पावर है बढ़ाना तो यह सेक्स वर्कआउट जरूर अपनाएं
डॉक्टर की सलाह लें
तनाव, चिंता या अवसाद की स्थिति में भी यह समस्या हो सकती है या अगर आप कोई दवाई ले रहे हैं तो आप इस समस्या का शिकार हो सकते हैं इससे बचने के लिए अपने डॉक्टर की सलाह लें।
अन्य उपाय
- सेक्स से पहले कुछ आसान तरीके अपनाएं जैसे अपने ब्लैडर को खाली करें, गर्म पानी से नहाएं और सम्भोग से पहले दर्द दूर करने वाली दवाईयां लें।
- सेक्स के दौरान या बाद में दर्द और ऐंठन से छुटकारा पाने के लिए कपड़े में बर्फ या फ्रोजेन जेल पैक का प्रयोग योनि पर करें।
अगर सम्भोग (शारीरिक संबंध) के दौरान या बाद में आपको कोई भी परेशानी होती है और इस समस्या के कारण आप या तो सेक्स को नजरअंदाज कर रहे हैं या नहीं करना चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह लें। क्योंकि डॉक्टर आपकी शारीरिक जांच कर के इस समस्या का सही निदान कर सकते हैं। ताकि, आप इस समस्या से छुटकारा पाएं और सामान्य रूप से संभोग का मजा ले सके।