इरेक्टाइल डिसफंक्शन पुरुषों में सेक्स संबंधी एक आम समस्या है, इसे नपुंसकता भी कहा जाता है। इसका अर्थ है सेक्स के लिए पर्याप्त इरेक्शन का न होना या इरेक्शन को बनाए रखने में समस्या। जिन पुरुषों को डायबिटीज हो उनमें यह समस्या बहुत ही सामान्य हैं, खासतौर पर जो पुरुष टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित हों। अगर डायबिटीज को सही समय पर कंट्रोल न किया जाए तो नसों और ब्लड वेसल को नुकसान हो सकता है। डायबिटीज से पीड़ित पुरुषों मे तीन गुना अधिक इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने की संभावना होती है। इसकी सबसे बुरी बात यह है कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन के बारे में पुरुष अधिक बात नहीं करना चाहते न ही वो किसी को इस बारे बताते हैं, इसलिए इस समस्या के बारे में पता ही नहीं चल पाता। डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Diabetes and erectile dysfunction) के बारे मे जानिए विस्तार से।