इरेक्टाइल डिसफंक्शन का एक मुख्य कारण दवाईयां हैं। डायबिटीज के लिए दी जाने वाली सामान्य दवाईयां भी इसका कारण बन सकती हैं या इस दौरान समस्या को बढ़ा सकती हैं। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप यह दवाईयां लेना बंद कर दें बल्कि अपने डॉक्टर से अपनी समस्या शेयर करें। इससे वो आपकी दवाईयों की डोज बदल सकते हैं, आपको कोई और दवाई दे सकते हैं या किसी अन्य उपचार की सलाह दे सकते हैं। डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Diabetes and erectile dysfunction) के सही उपचार के लिए डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है।
अगर आप डायबिटीज या दिल की बीमारियों से पीड़ित हैं तो इम्युनिटी बढ़ाने के लिए देखिये यह वीडियो:
डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन:जानिए कैसे हो सकता है उपचार?
इरेक्टाइल डिसफंक्शन के उपचार के लिए कई तरीके मौजूद हैं। इसमें से कौन सा तरीका आपके लिए बेहतरीन है, इस बारे में अपने डॉक्टर से बात करें:
डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Diabetes and erectile dysfunction) का उपचार: ओरल दवाईयां
इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए कई दवाईयां दी जा सकती हैं जिनमें सिल्डेनाफिल सिट्रेट (sildenafil citrate) जिसे वियाग्रा भी कहा जाता है। इसके अलावा टैडालाफिल (tadalafil ),वार्डेनफिल( vardenafil ) ,अवेनेफिल (avanafil ) का प्रयोग भी किया जाता है। यह दवाईयां लिंग में खून के प्रवाह को सही से होने में मदद करती हैं। जिससे इरेक्शन होने में मदद मिलती है। इन दवाईयों के बारे में डॉक्टर से पूछें और सही सलाह लें।
अन्य दवाईयां
अगर सिल्डेनाफिल सिट्रट, टैडालाफिल या अन्य दवाईयां आपके लिए अच्छा विकल्प नहीं हैं। तो आपके डॉक्टर आपको एक छोटा सा सपोसिटरी लेने की सलाह दे सकते हैं। जिसे आपको सेक्स से पहले अपने लिंग की नोक में डालना होगा। इसके अलावा आपको अन्य दवा भी दी जा सकती है। जिन्हें आप अपने लिंग के नीचे या अगल-बगल डालेंगे। यह दवाईयां भी रक्त प्रवाह को बढ़ाती हैं।
वैक्यूम-कॉन्सट्रिक्शन उपकरण
इस उपकरण को पेनिस या वैक्यूम पंप भी कहा जाता है। यह एक खाली ट्यूब होती हैं, जिसे लिंग पर पहना जाता है। इसमें एक पंप होता है, जिसका उपयोग लिंग में रक्त को खींचने और इरेक्शन पैदा करने के लिए होता है। लिंग के नीचे एक बैंड होता है जो इस ट्यूब के निकल जाने के बाद भी इरेक्शन को बनाए रखता है। यह उपकरण बेहद सुरक्षित है।
और पढ़ें: कोरोना वायरस से जुड़े सवाल और उनके जवाब, डायबिटीज और बीपी के रोगी जरूर पढ़ें
पिनाइल इम्प्लांट
अगर दवाईयां या पेनिस पंप काम नहीं करता है, तो सर्जिकल पेनिस इम्प्लांट का प्रयोग किया जाता है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन वाले कई पुरुषों के लिए सेमीरिगिड या इन्फ्लेटेबल पेनाइल इम्प्लांट एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प है।
अन्य उपाय
डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Diabetes and erectile dysfunction) के खतरे से बचने के लिए आप निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं
स्मोकिंग न करें
तम्बाकू, स्मोकिंग आदि का प्रयोग ब्लड वेसल्स को तंग बनाते हैं। इससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए स्मोकिंग या तम्बाकू का सेवन न करें।
वजन कम करें
वजन अधिक होने से भी यह समस्या बढ़ सकती है। इसलिए शारीरिक गतिविधियां करना न भूलें। एक्सरसाइज और योगा इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। इनसे आपका ब्लड प्रवाह बढ़ेगा, तनाव कम होगा और वजन कम होने में भी मदद मिलेगी। वजन का अधिक होना और तनाव डायबिटीज का कारण भी हैं।
अधिक शराब भी इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को बढ़ा सकती है। अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो इसे कम कर दें या बिलकुल भी न करें।
और पढ़ें :रिसर्च: हाई फाइबर फूड हार्ट डिजीज और डायबिटीज को दूर कर सकता है
डॉक्टर की सलाह लें
अगर आपको डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Diabetes and erectile dysfunction) है तो इस समस्या को न छुपाएं। बल्कि, अपने डॉक्टर से इस बारे में बात करें। डॉक्टर आपको आपकी डायबिटीज को कंट्रोल करने के तरीके बता सकते हैं और इसके लिए सही दवाई की सलाह भी दे सकते हैं। इसके साथ ही आपको डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Diabetes and erectile dysfunction) के साथ कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या भी है, तो वो भी डॉक्टर को बताएं। क्योंकि, कुछ स्वास्थ्य समस्याएं इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को बदतर बना सकती हैं।
काउंसलिंग कराएं
तनाव या अवसाद से डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Diabetes and erectile dysfunction) दोनों बढ़ती हैं। इरेक्टाइल डिसफंक्शन के कारण आपका आपके पार्टनर के साथ भी रिश्ता ख़राब होगा। इसलिए, अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें। इसके साथ ही किसी साइकोलोजिस्ट या काउंसलर की सलाह भी लें।