पीआईवी सेक्स करते हैं तो प्रेग्नेंसी की है संभावना
आप पेनिस इन वजाइना (पीआईवी) सेक्स करते हैं तो उसके कारण गर्भ ठहरने की संभावना रहती है। आप प्रेग्नेंसी चाहते हैं तो उसके लिए कोई बात नहीं, यदि प्रेग्नेंसी नहीं चाहते हैं तो आपको डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए या फिर हेल्थकेयर स्पेशलिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। वो आपको आपके हेल्थ कंडीशन को ध्यान में रखते हुए कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सुझाव दे सकते हैं।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डॉक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें : सर्विक्स पेनिट्रेशन: डीप सेक्स करने से पहले जरूर जान लें ये बातें
फर्स्ट टाइम सेक्स ब्लीडिंग के केस में कब लें डॉक्टरी सलाह
फर्स्ट टाइम सेक्स ब्लीडिंग या फिर सेक्स के दौरान ब्लीडिंग किसी अन्य बीमारी की ओर भी इशारा करती है, इसलिए जरूरी है कि जब भी आपको अपने शरीर में इस प्रकार की परेशानी महसूस हो तो डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए, जैसे-
- सर्विसिटिस (cervicitis)
- वैजिनाइटिस (vaginitis)
- वजायनल ड्राईनेस
- पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (pelvic inflammatory disease)
इस प्रकार के लक्षणों को न करें नजरअंदाज
सेक्स के बाद या दौरान शरीर में इस प्रकार का कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए। यदि न लिया जाए तो तबीयत और ज्यादा खराब हो सकती है। सेक्स के बाद अत्यधिक ब्लीडिंग का अर्थ सेक्शुअल ट्रांसमिटेड डिजीज (एसटीआई) से है।
सेक्शुअल ट्रांसमिटेड डिजीज के सामान्य लक्षण
- बुखार
- पेल्विक और एब्डॉमिनल पेन
- रैशेस
- वार्ट्स, बंप और सोर्स
- पेशाब का रंग बदलना
- असामान्य डिस्चार्ज
आपको संदेह है कि आप कहीं सेक्शुअल ट्रांसमिटेड डिजीज से ग्रसित तो नहीं तो ऐसे में आपको डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।
सेक्स व कोरोना वायरस के कनेक्शन को जानने के लिए खेलें क्विज : Quiz : क्या कोरोना वायरस और सेक्स लाइफ के बीच कनेक्शन है? अगर जानते हैं इस बारे में तो खेलें क्विज
ध्यान देने योग्य बातें
फर्स्ट टाइम सेक्स ब्लीडिंग जहां कुछ लोगों को हो सकती है तो कुछ लोगों में यह नहीं भी होती है, इसमें हैरान होने जैसी कोई बात नहीं है। सेक्स के दौरान सामान्य से अधिक ब्लीडिंग हो रही है या ऐसा हर सेक्शुअल एक्टीविटी के बाद हो रहा है यह ध्यान दें और डॉक्टर से तुरन्त सलाह लें।