यह संभव है कि आपको प्रेग्नेंसी के बाद के कुछ दिनों में सेक्स करने की इच्छा नहीं करेगी, लेकिन गर्भपात की आशंका को लेकर सेक्स न करें यह सही नहीं है। आप डॉक्टरी सलाह लेने के बाद सेक्स संबंधी इच्छाओं की पूर्ति कर सकती हैं।
और पढ़ें : कौन-कौन से हैं सेक्स से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और पाइए उनके जवाब
पहली तिमाही में सेक्स करने के बाद दर्द हो तो क्या करें
पहली तिमाही में सेक्स करने से आपको दर्द महसूस हो सकता है। इसका कारण शरीर में होने वाला बदलाव है। कोई भी महिला जैसे ही गर्भवती होती है, उसके शरीर में कई प्रकार के हार्मोनल बदलाव होने शुरू हो जाते हैं। वहीं जबतक आपको इंफेक्शन न हो तो इन कारणों से पहली तिमाही में सेक्स के बाद आपको दर्द हो सकता है, जैसे
यदि सेक्स के बाद आपको काफी ज्यादा दर्द हो रहा है तो ऐसी स्थिति में अच्छा यही है कि आप डॉक्टर से बात करें। ऐसा कई मेडिकल कारणों से हो सकता है, डॉक्टर उचित कदम उठाकर या फिर सही सलाह देकर उपचार करते हैं। कई मामलों में सेक्स पोजिशन चेंज करने की सलाह देते हैं।
और पढ़ें : सेक्स के दौरान या बाद में ऐंठन के कारण और उनसे राहत पाने के उपाय
पहली तिमाही में सेक्स के बाद क्यों होता है ऐंठन, जानें
इसके दो कारण हैं, जिसकी वजह से आपको पहली तिमाही में सेक्स के बाद ऐंठन की समस्या हो सकती है। पहला ऑर्गेज्म है, यह ऑक्सीटोसिन और सीमेन रिलीज करता है, इसमें प्रोस्टाग्लैंडिंस होता है, यह दोनों गर्भाशय के संकुचन का कारण बनता है और सेक्स के बाद आपको कुछ घंटों के लिए ऐंठन का एहसास हो सकता है। यदि आपके पार्टनर सेक्स के दौरान निप्पल को उत्तेजित करते हैं तो उसके कारण भी इस प्रकार की समस्या हो सकती है। यह सामान्य प्रक्रिया है, इन मामलों में ऐंठन गंभीर नहीं होते। वहीं कुछ घंटों में अपने आप ठीक भी हो जाते हैं। यदि दर्द न जाए तो आप रेस्ट लें। वहीं डॉक्टरी सलाह भी ले सकती हैं।
कोरोना वायरस और सेक्स के बीच के संबंध को जानने के लिए खेलें क्विज : क्या कोरोना वायरस और सेक्स लाइफ के बीच कनेक्शन है? अगर जानते हैं इस बारे में तो खेलें क्विज
मल्टीपल बर्थ प्रेग्नेंसी की स्थिति में क्या करें
गर्भावस्था के दौरान यदि आपके गर्भ में ट्विंस पल रहे हैं तो उस स्थिति में डॉक्टर आपको पेल्विक रेस्ट का सुझाव दे सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि पहली तिमाही में सेक्स के साथ पूरे गर्भावस्था में सेक्स करने का सुझाव डॉक्टर नहीं देते हैं। पेल्विक रेस्ट बेड रेस्ट की तरह नहीं है, इसके दौरान आपको डॉक्टर की बताई गई बातों को फॉलो करना होता है।
और पढ़ें : लॉकडाउन में बढ़ी सेक्स टॉय की बिक्री, एक सर्वे में सामने आई कई चौंकाने वाली बातें
यदि आपको पहले भी गर्भपात हुआ हो, तब क्या करें
द अमेरिकन कॉलेज ऑफ ऑब्स्ट्रेशियंस और गायनकोलॉजिस्ट के अनुसार यदि किसी महिला का दो या दो से अधिक गर्भपात हुआ हो तो फिर मिसकैरेज होने की संभावना रहती है, वहीं इसके कारणों का भी पता नहीं है। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि सेक्स ही एकमात्र गर्भपात का कराण नहीं है। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में काफी अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है।
अक्षम गर्भाशय
अक्षम गर्भाशय (incompetent cervix) का मतलब यह हुआ कि सर्विक्स गर्भावस्था के दौरान पहले ही खुल जाती है। आदर्श रूप में लेबर के पहले तक सर्विक्स का पतला और सॉफ्ट होना जरूरी होता है। ताकि शिशु आसानी से बाहर आ सके। लेकिन सर्विक्स यदि काफी पहले खुल जाए तो उस स्थिति में मिसकैरेज और प्रीमैच्योर डिलीवरी होने की संभावना रहती है।
और पढ़ें : महिलाओं में सेक्स हॉर्मोन्स कौन से हैं, यह मासिक धर्म, गर्भावस्था और अन्य कार्यों को कैसे प्रभावित करते हैं?
जानें कब दिखाएं डॉक्टर को
पहली तिमाही में सेक्स के बाद यदि कम खून निकले, दर्द हो, ऐंठन की समस्या हो तो यह सामान्य है। इसके लिए आपको गायनोकोलॉजिस्ट की सलाह की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं इंटरकोर्स के बाद एक से दो दिनों में अपने आप ही ठीक हो जाता है। लेकिन यदि ब्लीडिंग ज्यादा हो, तेज दर्द कर रहा हो वहीं ऐंठन भी ज्यादा होने के साथ किसी प्रकार का इंफेक्शन हो तो ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टरी सलाह की जरूरत पड़ सकती है।
पहली तिमाही में सेक्स करना हमेशा कंफर्टेबल नहीं होता, क्योंकि इस दौरान आपके दिमाग में भ्रूण में पल रहे बच्चे की चिंता भी सता रही होती है। जबतक किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो तबतक प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स या पहली तिमाही में सेक्स सुरक्षित है। लेकिन जब आपको प्रेग्नेंसी से जुड़ी परेशानी है तो उस स्थिति में आपको डॉक्टरी सलाह की जरूरत पड़ सकती है। बेहतर यही होगा कि पहली तिमाही में सेक्स को लेकर आप पहले डॉक्टर से बात कर लें फिर उचित कदम उठाएं।