backup og meta

hCG Levels and Twins: जानिए hCG लेवल और ट्विंस प्रेग्नेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/03/2022

    hCG Levels and Twins: जानिए hCG लेवल और ट्विंस प्रेग्नेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!

    प्रेग्नेंसी … हर गर्भवती महिला की अपनी अलग-अलग कहानी होती है। कुछ महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा परेशानी महसूस होती है, तो कुछ महिलाओं को कम। हालांकि इन सभी बातों के बीच एक बात सभी गर्भवती महिलाओं के लिए सामान्य है डायट। क्या प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत ज्यादा खाना ट्विंस प्रेग्नेंसी की ओर इशारा करता है? आज इसे समझने के लिए hCG लेवल और ट्विंस (hCG Levels and Twins) से जुड़े सवालों का जवाब जानेंगे।    

    • hCG लेवल और ट्विंस से जुड़ी क्या है महत्वपूर्ण जानकारी?
    • प्रेग्नेंसी के दौरान hCG लेवल क्या होनी चाहिए?
    • ट्विंस प्रेग्नेंसी क्या है?
    • क्या सामान्य से ज्यादा hCG लेवल ट्विंस प्रेग्नेंसी की ओर इशारा करता है?
    • hCG लेवल बढ़ने के क्या हो सकते हैं कारण?
    • हाय hCG लेवल के लक्षण क्या हैं?

    चलिए अब hCG लेवल और ट्विंस (hCG Levels and Twins) से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं।

    और पढ़ें : प्रेंग्नेंसी की दूसरी तिमाही में होने वाले हॉर्मोनल और शारीरिक बदलाव क्या हैं?

    hCG लेवल और ट्विंस से जुड़ी क्या है महत्वपूर्ण जानकारी?

    hCG लेवल और ट्विंस के बारे में यहां एक-एक कर समझते हैं। 

    hCG और hCG लेवल क्या है?

    hCG लेवल और ट्विंस (hCG Levels and Twins)

    hCG जिसे ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रापिन (Human Chorionic Gonadotropin) कहते हैं। यह एक तरह का हॉर्मोन है, जो गर्भधारण के तकरीबन 10 दिनों के बाद यूरिन एवं ब्लड मौजूद होता है। hCG हॉर्मोन की वजह से ही प्रेग्नेंसी किट से घर पर ही चेक करने से गर्भावस्था की जानकारी मिल सकती है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार hCG हॉर्मोन (hCG Hormone) महिलाओं के शरीर में तभी विकसित होता है, जब महिला के गर्भ में फीटस का निर्माण होता है और उसके बाद गर्भनाल से ही hCG हॉर्मोन ब्लड एवं यूरिन में फैल जाता है। इसलिए प्रेग्नेंसी की जानकारी के लिए सबसे पहले यूरिन टेस्ट (Urine Test) और ब्लड टेस्ट (Blood Test) की जाती है। हालांकि कभी-कभी मिसकैरिज के बाद भी कुछ दिनों तक महिला के ब्लड एवं यूरिन में hCG हॉर्मोन मौजूद रहता है, जिससे प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट पॉसिटिव हो सकती है। वैसे प्रेग्नेंसी के दौरान ब्लड टेस्ट (Blood Test) एवं यूरिन टेस्ट (Urine Test) के अलावा अन्य टेस्ट से भी प्रेग्नेंसी की कन्फर्म जानकारी मिल सकती है। अब ऐसे में hCG लेवल (hCG Level) को समझना जरूरी है।

    और पढ़ें : यूरिन, ब्लड टेस्ट और अल्ट्रासाउंड जैसे गर्भावस्था परीक्षण से लगाएं प्रेग्नेंसी का पता

    हेल्थ डायरेक्ट (Healthdirect) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार प्रेग्नेंसी के दौरान hCG लेवल इस प्रकार हो सकते हैं- 

      प्रेग्नेंसी के सप्ताह (Pregnancy Week) प्रेग्नेंसी के दौरान hCG लेवल (hCG Level during Pregnancy) 
    3 सप्ताह    6 – 70 IU/L
    4 सप्ताह                                    10 – 750 IU/L
    5 सप्ताह                                     200 – 7,100 IU/L
    6 सप्ताह                                     160 – 32,000 IU/L
    7 सप्ताह                                     3,700 – 160,000 IU/L
    8 सप्ताह                                       32,000 – 150,000 IU/L
    9 सप्ताह                                        64,000 – 150,000 IU/L
    10 सप्ताह                                      47,000 – 190,000 IU/L
    12 सप्ताह                                       28,000 – 210,000 IU/L
    14 सप्ताह                                       14,000 – 63,000 IU/L
    15 सप्ताह                                       12,000 – 71,000 IU/L
    16 सप्ताह                                        9,000 – 56,000 IU/L
    16 से 29 सप्ताह (सेकेंड ट्राइमेस्टर)        1,400 – 53,000 IUL
    29 से 41 सप्ताह (थर्ड ट्राइमेस्टर)          940 – 60,000 IU/L

    ये हैं नॉर्मल प्रेग्नेंसी के दौरान hCG लेवल, लेकिन hCG लेवल और ट्विंस (hCG Levels and Twins) से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं, लेकिन पहले hCG लेवल और ट्विंस प्रेग्नेंसी से जुड़ी रिसर्च रिपोर्ट्स के बारे में समझ लेते हैं।             

    hCG लेवल और ट्विंस: ट्विंस प्रेग्नेंसी (Twins Pregnancy) क्या है?

    hCG लेवल और ट्विंस (hCG Levels and Twins)

    ट्विंस प्रेग्नेंसी को अगर सामान्य शब्दों में समझें, तो जब गर्भ में दो शिशु एक साथ विकसित होने लगे तो इसे ट्विंस प्रेग्नेंसी कहते हैं। ट्विंस प्रेग्नेंसी के कई कारण हो सकते हैं जैसे जेनेटिकल, गर्भवती महिला की उम्र 35 वर्ष (Woman’s age) से ज्यादा होना, फर्टिलिटी ट्रीटमेंट (Fertility treatments) करवाना या फिर परिवार में जुड़वां बच्चों (Family history of twins) का जन्म होना। वहीं hCG लेवल से प्रेग्नेंसी की जानकारी मिल सकती है, लेकिन hCG लेवल और ट्विंस (hCG Levels and Twins) का आपस में संबंध क्या है, इसे समझने की कोशिश करेंगे।  

    और पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव: समझें कारण, लक्षण और इलाज 

    hCG लेवल और ट्विंस (hCG Levels and Twins): क्या सामान्य से ज्यादा hCG लेवल ट्विंस प्रेग्नेंसी की ओर इशारा करता है?

     प्रेग्नेंसी के दौरान hCG लेवल ज्यादा या कम होना कई बातों की ओर इशारा करता है जैसे-

    • hCG लेवल सामान्य से ज्यादा होने पर मल्टिपल प्रेग्नेंसी (Multiple pregnancies) यानी ट्विंस (Twins) या ट्रिप्लेट्स (Triplets) की संभावना हो सकती है। इसके अलावा यूटरस का एब्नॉर्मल ग्रोथ होना भी इस ओर इशारा करता है। 
    • hCG लेवल सामान्य से कम होने पर मिसकैरिज (Miscarriage) की संभावना हो सकती है। 
    • hCG लेवल अगर अत्यधिक धीरे-धीरे सामान्य लेवल से बढ़े, तो ऐसी स्थिति में  एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (Ectopic pregnancy) यानी फेक प्रेग्नेंसी (Fake Pregnancy) की संभावना बढ़ सकती है। 

    और पढ़ें : नॉर्मल डिलिवरी में कितना जोखिम है? जानिए नैचुरल बर्थ के बारे में क्या कहना है महिलाओं का?

    hCG लेवल और ट्विंस (hCG Levels and Twins): hCG लेवल बढ़ने के क्या हो सकते हैं कारण? 

    hCG लेवल बढ़ने का कारण प्लासेंटल ट्यूमर (Placental tumor) या मोलर प्रेग्नेंसी (Molar pregnancy) की स्थिति में hCG लेवल बढ़ सकता है। वहीं नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार स्ट्रेस-रिलेटेड हॉर्मोन्स भी hCG लेवल को बढ़ाने (Stress-related hormones affect placental HCG secretion in vitro) में मदद कर सकते हैं। इसलिए गायनोकोलॉजिस्ट एवं रिसर्च रिपोर्ट्स हमेशा गर्भावस्था के दौरान तनाव से दूर रहने की सलाह देते हैं। तनाव (Stress) एक नहीं, बल्कि कई तरह की शारीरिक परेशानी या मानसिक परेशानियों को दावत देने में सक्षम माना जाता है।  

    और पढ़ें : Lamaze breathing: लमाज ब्रीदिंग बेबी बर्थ को बना सकती है आसान!

    hCG लेवल और ट्विंस (hCG Levels and Twins): हाय hCG लेवल के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of High hCG Level) 

    hCG लेवल और ट्विंस (hCG Levels and Twins)

    हाय hCG लेवल के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:  

    • निप्पल (Nipples) का रंग डार्क होना। 
    • अत्यधिक थकान (Fatigue) महसूस होना। 
    • फूड क्रेविंग (Food cravings) बढ़ना। 
    • बार-बार भूख (Increased hunger) लगना। 
    • बार-बार टॉयलेट (Toilet) जाना। 
    • क्रैम्प (Cramp) महसूस होना। 
    • डायरिया (Diarrhea) की समस्या होना। 

    ऐसे लक्षण हाय hCG लेवल के लक्षण की ओर इशारा करते हैं। इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान अगर ऐसे लक्षण महसूस हो रहें हैं, तो इसकी जानकारी डॉक्टर को दें।  

    hCG लेवल कम होना हमेशा चिंता का कारण नहीं होता हैं। hCG लेवल सभी गर्भवती महिलाओं में अलग-अलग भी हो सकते हैं। hCG लेवल की जानकारी के लिए टेस्ट की जाती है, जिससे गर्भ में पल रहे शिशु की जानकारी मिलती है।

    नोट: प्रेग्नेंसी के दौरान इम्बैलेंस hCG लेवल होने पर तनाव ना लें, क्योंकि डॉक्टर गर्भवती महिला की हेल्थ कंडिशन एवं प्रेग्नेंसी को ध्यान में रखकर आवश्यक जानकारी दे सकते हैं जिससे लाभ मिल सकता है। इसलिए परेशान ना हों और प्रेग्नेंसी के दौरान अपना पूरा ध्यान रखें।     

    और पढ़ें : रमजान का महीना जानें प्रेग्नेंसी में उपवास या रोजा कैसे करें?

     hCG लेवल और ट्विंस प्रेग्नेंसी से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। वहीं अगर प्रेग्नेंसी के दौरान hCG लेवल और ट्विंस (hCG Levels and Twins) की जानकारी मिलती है, तो अपने डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह का ठीक तरह से पालन करें। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में 1000 बच्चों के जन्म में 9 ट्विंस बच्चे पैदा होते हैं। हालांकि भारत की तुलना में अन्य देशों में ट्विंस बच्चे या मल्टिपल बच्चों का जन्म ज्यादा होता है। इसलिए hCG लेवल और ट्विंस दोनों की जानकारी रखें और समय-समय पर डॉक्टर द्वारा बताये आवश्यक टेस्ट को जरूर करवाएं।  

    प्रेग्नेंसी के अलग-अलग स्टेज और ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करें और एक्क्सपर्ट दिव्या देशवाल से समझें कैसे प्रेग्नेंसी पीरियड 🤰🏻को हेल्दी बनाया जा सकता है और ब्रेस्फीडिंग 🤱🏻 को आसान। 👇

     

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/03/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement