के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
यूरिन टेस्ट एक लैब टेस्ट है। यूरीन टेस्ट आपके डॉक्टर को उन समस्याओं का पता लगाने में मदद कर सकता है जो आपके यूरिन में पाई जाती है।
कई बीमारियां और विकार शरीर द्वारा बेकार और विषाक्त पदार्थों को दूर करने की क्रिया को प्रभावित करते हैं । इस क्रिया को पूरा करने में सहयोग देने वाले अंग है,फेफड़े, किडनी, यूरिन ट्रैक, त्वचा और ब्लैडर । इनमें से किसी के साथ अगर कोई दिक्कत होती है,तो इसका सीधा प्रभाव आपके यूरिन के कार्यक्षेत्र पे पड़ता है ।
यूरिन टेस्ट ड्रग स्क्रीनिंग या प्रेग्नेंसी टेस्ट जैसा नहीं है लेकिन तीनों में एक समानता ये है कि टेस्ट के दौरान सभी में यूरिन सैंपल की जरूरत होती है।
और पढ़ें : CBC Test : सीबीसी टेस्ट क्या है?
एक यूरिन टेस्ट एक सामान्य टेस्ट है जो कई कारणों से किया जाता है:
जिनमे शामिल है
अन्य टेस्ट, जैसे प्रेगनेंसी टेस्ट और ड्रग स्क्रीनिंग, भी यूरिन के सैंपल पर निर्भर हो सकते हैं, लेकिन ये टेस्ट उन पदार्थों की तलाश करते हैं जो एक सामान्य यूरिन टेस्ट में शामिल नहीं हैं। उदाहरण के लिए, प्रेगनेंसी टेस्ट ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (एचसीजी) नामक एक हार्मोन को मापता है और ड्रग स्क्रीनिंग टेस्ट दवाओं या उनके मेटाबॉलिज्म उत्पादों का पता लगाता है।
और पढ़ें : Aldosterone Test : एल्डोस्टेरोन टेस्ट क्या है?
यदि आप यूरिन टेस्ट करा रहे है तो आपको यूरीन
सैंपल एकत्र करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है । यूरिन सैंपल को दूषित या खराब होने से बचाने के लिए बताए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करे
डॉक्टर आपसे उन दवाओं या डाइट्री सप्लीमेंट के बारे में पूछ सकता है जिसे आप मौजूदा समय मे ले रहे है क्योंकि ये दवाएं आपके टेस्ट रिजल्ट को प्रभावित कर सकती है । इन दवाओं में शामिल है
कुछ अन्य दवाएं भी आपके रिजल्ट को प्रभावित कर सकती हैं। यूरिन टेस्ट कराने से पहले सभी चीजों के बारे में अपने डॉक्टर को सूचित करें
और पढ़ें : Creatinine Test : क्रिएटिनिन टेस्ट क्या है?
हॉस्पिटल या डॉक्टर के क्लीनिक में आपका यूरिन टेस्ट किया जाएगा जहां आपको एक प्लास्टिक के कप में अपना यूरिन सैंपल एकत्र करना होगा जिसके लिए आपको एक प्राइवेट कमरे की सुविधा दी जाएगी।
इस टेस्ट के लिए “क्लीन-कैच”यूरिन सैंपल की जरूरत होती है।
इस प्रकार का सैंपल एकत्र करने के लिए:
यूरिन सैंपल जमा होने के बाद उसे जांच के लिए लैब में या फिर हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा यदि वहां जांच संबधी सभी उपकरण और साजोसामान उपलब्ध है तो।
आपका डॉक्टर आपके यूरिन की जांच करने के लिए दी गई विधियों में से एक या अधिक का उपयोग करेगा:
माइक्रोस्कोपिक एग्जाम में, डॉक्टर एक माइक्रोस्कोप की मदद से आपके यूरिन की बूंदों को देखता है।
वे देखते है:
और पढ़ें : Echocardiogram Test : इकोकार्डियोग्राम टेस्ट क्या है?
डिपस्टिक टेस्ट के लिए, डॉक्टर आपके यूरिन सैंपल में एक कैमिकल ट्रीटेड प्लास्टिक डालेगा। स्टिक सैंपल में उपस्थित दूसरे सबटेंस की पहचान कर अपना रंग बदल लेती है । यह आपके डॉक्टर को देखने में मदद कर सकता है:
आपके यूरिन में मोजूद कणों की उच्च सांद्रता बताती है कि आप डिहाइड्रेड है। उच्च पीएच स्तर यूरिन ट्रैक या किडनी की समस्याओं की तरफ इशारा कर सकते है। शुगर की मोजूदगी डाइबिटीज का संकेत कर सकती है।
आपका डॉक्टर असामान्यताओं के लिए यूरिन सैंपल की जांच भी कर सकता है, जैसे:
मलिन या क्लाउडेड दिखना, जो इंफेक्शन का संकेत दे सकता है
यदि आपके मन मे यूरिन टेस्ट को लेकर कोई प्रश्न हैं, तो निर्देशों को बेहतर ढंग से समझने के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
जब आपके यूरिन टेस्ट के रिजल्ट दिए जाते है, तो डॉक्टर आपके साथ उनकी समीक्षा करेगा।
यदि आपके रिजल्ट असामान्य दिखाई देते हैं, तो दो विकल्प हैं।
यदि आपका पहले कभी किडनी की समस्याओं, यूरिन ट्रैक की समस्याओं, या दूसरी हेल्थ कंडीसन का डायग्नोस किया गया है, तो आपका डॉक्टर आपके यूरिन में पाई गई असमानता की जांच पड़ताल के लिए कई दूसरे यूरिन टेस्ट कराने के निर्देश दे सकता है।
नीचे बतायी गयी कुछ शारीरिक स्थितियों के लक्षण यदि आपके अंदर मौजूद नहीं है और आपके फिजिकल एग्जाम से पता चलता है कि आप पूरी तरह से ठीक है , तो आपके डॉक्टर को किसी भी दूसरे टेस्ट को फॉलो करने की जरूरत नहीं है।
आपके यूरिन में सामान्य रूप से प्रोटीन का लेवल बहुत ही मामूली होता है। कभी-कभी, आपके यूरिन में प्रोटीन का स्तर कुछ कारणों से बढ़ सकता है जैसे,
ये कारक किसी चिंता का विषय नहीं है लेकिन यूरिन में प्रोटीन के होने का संकेत दे सकते है जो आगे चलकर कुछ बीमारियों का कारण बन सकते है
डॉक्टर आपके यूरिन में असामान्य रूप से हाई प्रोटीन लेवल को बढ़ाने वाली किसी भी स्थिति की पहचान करने के लिए पहले बताए टेस्ट को फिर से कराने के निर्देश दे सकता है।
प्रयोगशाला और अस्पताल के आधार पर, यूरिन टेस्ट लिए नार्मल रेंज अलग अलग हो सकती है। कृपया अपने डॉक्टर से यूरिन टेस्ट से जुड़े किसी भी सवाल के बारे में बात करे।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।