और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में आयोडीन का सेवन है फायदेमंद, लेकिन इसे सही मात्रा में लेना है आवश्यक!
लेट ओव्यूलेशन आपके गर्भवती होने की संभावनाओं को कैसे प्रभावित करता है (How late ovulation affects your chances of getting pregnant)?
यदि आपके पास लंबे, अनियमित चक्र हैं, तो आपके लिए मुशिकल भरा हो सकता है। सही ओव्यूलेशन के समय का पता न होने के कारण आपको फैमिली प्लानिंग के लिए सही समय पर सेक्स करना कठिन हो सकता है, इसलिए अंडे और शुक्राणु के मिलने का सही समय नहीं हो पाता है। इसका इलाज समय पर होना बहुत जरूरी है। पीसीओएस, हायपरप्रोलैक्टिनीमिया और हायपोथायराइडिज्म सभी दवाओं के साथ इलाज से इस समस्या को दूर किया जा सकता है, जो ओव्यूलेशन को अधिक नियमित बनाता है और आपके गर्भवती होने की संभावनाओं में सुधार करता है। प्रेग्नेंसी के लिए सही समय पर ओव्यूलेशन होना बहुत जरूरी है।
यदि आपको पीसीओएस की समस्या के कारण ऐसा हो रहा है, तो आपके डॉक्टर आपको गर्भवती होने में मदद करने के लिए मेटफॉर्मिन की सलाह दे सकते हैं। पीसीओएस वाली कई महिलाओं में इंसुलिन रेजिस्टेंस की समस्या देखी गई है और मेटफॉर्मिन इंसुलिन के प्रति कोशिकाओं की प्रतिक्रिया में सुधार करने में सहायक है। यह आपके हार्मोन के स्तर को संतुलित करने में भी मदद करता है। इसके अलावा, डॉक्टर आपको क्लोमीफीन साइट्रेट या लेट्रोजोल की सलाह दे सकते है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी की फ़र्स्ट ट्राइमेस्टर डायट कर रही हैं प्लान, तो एक बार जरू पढ़ें ये आर्टिकल!
पीसीओएस से पीड़ित कई महिलाओं में अधिक वजन यानि कि मोटापे की समस्या भी देखी जाती है, जोकि लेट ओव्यूलेशन का कारण हो सकता है। मोटापे के कारण ओव्यूलेशन होने पर आपका चिकित्सक वजन कम करने के लिए आहार और व्यायाम योजना की सलाह आपको दे सकते हैं। वजन कम होने से आपके सही समय में ओवुलेशन की संभावना काफी बढ़ सकती है, क्योंकि यह आपके हार्मोन के स्तर को संतुलित रखने में मददगार है, और यह आपके गर्भधारण और स्वस्थ गर्भावस्था की संभावनाओं को बेहतर बनाती है।
यदि आपको हायपरप्रोलैक्टिनीमिया की समस्या है, तो आपका डॉक्टर आपके शरीर के प्रोलैक्टिन हॉर्मोन के उत्पादन को कम करने और आपके मस्तिष्क में ट्यूमर को सिकोड़ने के लिए दवा लिखेगा। यदि आपको हाइपोथायराॅयडिज्म है, तो डॉक्टर आपके थायराॅइड हार्मोन के स्तर को नियंत्रित रखने के लिए दवाओं को सलाह देंगे। दोनों ही मामलों में, दवा आपके चक्र को सामान्य कर रखने में मददगार हो सकती है।
यदि आपके डॉक्टर को ऐसा लगता है कि आपके पास एक छोटी ल्यूटियल चरण के साथ नियमित अवधि है, तो वो आपको प्रोजेस्टेरोन लिख सकते हैं ताकि आपके गर्भाशय की परत प्रत्येक चक्र के निर्माण की मात्रा को बढ़ा सके।