क्या ‘पीरियड्स’ को आज भी टैबू माना जाता है? इसका सीधा जवाब है हां। अगर कुछ फैमिलीज को छोड़ दिया जाए तो आज भी लोग परिवार में इस बारे में बात नहीं करते हैं। पुरुषों के सामने तो पीरियड्स का नाम लेना भी अपराध जैसा माना जाता है। सैनिटेरी पैड को सबसे छुपाकर रखा जाता है। अगर गलती से किसी लड़की का सैनिटरी पैड उसके बैग से गिर जाता है या सबके सामने आ जाता है तो इसे हिकारत भरी नजरों से देखा जाता है। अगर ऐसा शहरों और कस्बों में होता है तो सोचिए कि गाम्रीण इलाकों का क्या हाल होगा?
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें