
इस एक्सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले पेट के बल जमीन या मैट पर लेट जाएं। अब अपने पैरों को मिलाकर सीधा कर लें और अपनी हथेलियों को कंधों के बिल्कुल नीचे जमीन पर टिका लें। अब हथेलियों पर जोर डालते हुए अपने सिर और कंधों को ऊपर की तरफ उठाएं। इसके बाद जितना हो सके, सिर और गर्दन को उतना पीछे की तरफ ले जाएं। अब इसी अवस्था में रहते हुए लंबी और गहरी सांस लें और जितना हो सके इसी अवस्था में रहें। अब धीरे-धीरे आरामदायक अवस्था में लौट आएं।
और पढ़ें: चेहरे से जुड़ी अनेक परेशानियों का इलाज हायल्यूरॉनिक एसिड डर्मल फिलर, जानें कैसे करता है काम
पीरियड्स क्रैंप के लिए फिश पोज (Fish pose)
इस एक्सरसाइज को करने के लिए जमीन या मैट पर एक बड़ा तकिया रखें। अब अपने सिर और कमर को इस तकिए पर रखते हुए लेट जाएं। अपने पैरों को सामने की तरफ पूरा फैला लें और हाथों को उसी तरफ फैला लें और हथेलियों को ऊपर की तरफ खुला रहने दें। अब इसी अवस्था में रहते हुए आराम-आराम से गहरी और लंबी सांस लें और छोड़ें (Deep breathing)। अगर, पैर सामने की तरफ फैलाने में आपको कमर में दिक्कत हो रही है, तो उन्हें मोड़कर तलवों को जमीन पर टिका लें और अब सांस लें।
पीरियड्स क्रैंप के लिए कैट-काऊ पोज (Cow pose)

इस एक्सरसाइज को करने के लिए एक मैट पर घुटने के बल बैठ जाएं। अब आगे की तरफ झुकते हुए अपनी हथेलियों को अपने कंधों के ठीक नीचें टिका लें और घुटनों को कूल्हों के नीचे रखें। अब गहरी सांस लेते हुए अपने पेट को जमीन की तरफ झुकाएं और सिर को ऊपर की तरफ खींचें। अब 2 से 3 बार गहरी सांस लेने के बाद गहरी सांस लेते हुए कमर को आसमान की तरफ उठाएं और सिर को नीचे की तरफ झुकाएं। अब इसी अवस्था में 2 से 3 बार गहरी सांस लें और फिर इसी प्रक्रिया को दोहराएं। दर्द से राहत पाने के लिए दवा का सेवन किया जा सकता है।
और पढ़ें: PCOS और एक्ने! 🤔 क्या है दोनों से छुटकारा पाने का रास्ता?
टिप और सावधानी (Tips and Precaution)
इन एक्सरसाइज को करते हुए सांस को लेते हुए पेट को पूरी तरह फुलाएं और फिर सांस छोड़ते हुए पेट को अंदर की तरफ धकेलें। कोशिश करें कि आप पूरी सांस बाहर छोड़ पाएं। इसके अलावा, अगर आपको घुटने की समस्या है, अर्थराइटिस (Arthritis) है, गर्भवती (Pregnancy) हैं या फिर अन्य शारीरिक समस्याएं (Health issues) हैं तो कृपया इन एक्सरसाइज को करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें।
आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।