और पढ़ें: चाय, कॉफी की जगह पिएं गर्म पानी, फायदे हैरान कर देंगे
गर्भावस्था विंटर टिप्स 11- कैल्शियम की मात्रा बढ़ाएं
गर्भवती महिला के शरीर में अगर कैल्शियम की कमी है तो इसकी मात्रा बढ़ाएं। हेल्थ एक्सपर्ट आपको कैल्शियम की टैबलेट भी दे सकते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान कैल्शियम की मात्रा प्रर्याप्त होना जरूरी है। क्योंकि बच्चा भी मां से कैल्शियम लेता है।
33 वर्षीय मनु पांचाल वाराणसी में रहती हैं और वे समर (गर्मी का मौसम) और विंटर (सर्दी का मौसम) प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस भी कर चुकी हैं। जब हमने मनु से जानना चाहा कि कौन सा मौसम उन्होंने ज्यादा एंजॉय किया तो उनका कहना है था उन्होंने दोनों ही मौसम को एंजॉय किया और दोनों मौसम का एक्सपीरियंस अलग-अलग रहा। मनु कहती हैं कि, ‘गर्मियों के मौसम में कुछ चीजों की आजादी होती है जैसे कपड़े या कहीं आना-जाना लेकिन, ठंड के मौसम में थोड़ी ज्यादा सावधानी रखनी पड़ती है।’ मनु ने ठंड के मौसम में अपना ख्याल रखा जैसे पानी समय-समय पर पीती थीं, उन फलों का सेवन नहीं करती थीं जिनसे उन्हें सर्दी-जुकाम की समस्या हो।
और पढ़ें – बच्चों की आंखो की देखभाल को लेकर कुछ ऐसे मिथक, जिन पर आपको कभी विश्वास नहीं करना चाहिए
विंटर प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस कर रहीं 27 साल की सोनम चौहान दिल्ली में रहती हैं। सोनल हैलो स्वास्थ्य से बात करते हुए कहती हैं कि,’ इस समय उन्हें धूप में बैठना पसंद आता है। हालांकि डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी है कि ज्यादा देर तक धूप (सूर्य की रोशनी) में न बैठें क्योंकि इससे परेशानी हो सकती है। बेहतर होगा कि सुबह की धूप में बैठें।
अगर आपको सर्दियों के मौसम के साथ कोई शारीरिक परेशानी शुरू हो जाती है और आप प्रेग्नेंट भी इसी दौरान हैं, तो इन प्रेग्नेंसी टिप्स (Pregnancy tips) को फॉलो करें लेकिन, अगर आप ठंड के मौसम कैसे फिट रहा जाए और इससे जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।