बच्चे को किस (Kiss) न करें
बच्चों को दुलारने के लिए अक्सर आप उनके गालों या माथे पर चूम लेती हैं। लेकिन, सर्दी-जुकाम के वक्त आप ऐसा कतई ना करें। बच्चे के करीब आप जाएंगी तो फ्लू के वायरस से बच्चा संक्रमित हो सकता है।
रुमाल हमेशा रखें पास
सर्दी-जुकाम या बुखार में अपने पास एक रुमाल हमेशा रखें। ताकि, जब भी आपको छींक या खांसी आए तो रुमाल को आप अपने मुंह पर रख सके। इससे बच्चा संक्रमित होने से बच जाएगा। क्योंकि फ्लू के वायरस नाक और मुंह के जरिए ही शरीर में प्रवेश करते हैं और संक्रमित करते हैं।
हेल्दी फूड खाएं
सर्दी-जुकाम में अक्सर कई लोग कहते हैं कि उन्हें खाना खाने का मन नहीं करता है। लेकिन, अगर आप स्तनपान करा रही हैं तो बच्चे को पोषक तत्वों की जरूरत तो होगी ही। इसलिए अपने खानपान का ध्यान रखें। स्वस्थ खाना खाएं। ऐसी चीज बिल्कुल न खाएं जिससे आपका सर्दी-जुकाम और ज्यादा बढ़ जाए। हमेशा याद रखें कि आप जितना हेल्दी फूड लेंगी आपके बच्चे की सेहत के लिए उतना ही अच्छा होगा।
कब नहींं करा सकती हैं बच्चे को स्तनपान
डॉ. शिप्रा धर के मुताबिक “मां कुछ अन्य बीमारियों में स्तनपान नहीं करा सकती है। अगर मां एचआईवी (HIV) या टीबी (TB) की दवाएं ले रही है तो वह बच्चे को सीधे स्तनपान नहीं करा सकती है। ऐसे में दूध को स्तनों से बाहर निकाल कर चम्मच के जरिए बच्चे को देना चाहिए। अगर मां को थायरॉयड या घेंघा की दिक्कत है तो भी बच्चे को दूध नहीं पिलाना चाहिए। थायरॉयड और हाइपोथायरॉयड में अक्सर महिलाएं भ्रमित हो जाती है। हाइपोथायरॉयड से ग्रसित मां दवाएं लेते हुए बच्चे को स्तनपान करा सकती है।”
सर्दी-जुकाम में जागरूकता ही आपका इलाज है। अगर आप जागरूक रहेंगी तो बच्चे को किसी भी तरह से फ्लू का संक्रमण नहीं होगा। स्तनपान कराती रहें और हो सके तो अपने डॉक्टर से एक बार परामर्श जरूर ले लें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।