स्तनपान (Breastfeeding) कराते समय मां बच्चे को बहुत संभाल कर पकड़ती है। बच्चे को जरा भी तकलीफ न हो मां इन सभी बातों का ध्यान रखती है। लेकिन, स्तनपान कराते समय कई बार कुछ मां गलती (Mistake) कर देती हैं, जिसका असर शिशु के स्वास्थ्य पर पड़ता है। कभी-कभी स्तनपान कराने से बच्चे को खांसी आती है, तो मां उसे थपकी देने लगती है। आखिर ऐसा क्यों हुआ, इस पर मां का ध्यान नहीं जा पाता है। स्तनपान के दौरान (During Breastfeeding) मां कई ऐसी गलतियां करती हैं, जो उन्हें पता भी नहीं होता है। आइए हम आपको बताते हैं कि स्तनपान के दौरान मां अमूमन क्या गलतियां करती हैं, जो बच्चे की सेहत पर भारी पड़ सकती है।