जीवन और शरीर की बुनियादी जरूरतों में से सांस लेना एक प्रमुख प्रक्रिया है। इसके बिना हम जिंदगी की संभावनाओं की कल्पना भी नहीं कर सकते। इसी वजह से, श्वास प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले फेफड़ों की समस्या (Lung Disease), सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना (Shortness of Breath) एक बड़ी और गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। जो कि जानलेवा साबित हो सकती है। अगर आपको भी सीढ़ियां चढ़ते हुए, कोई काम करते हुए या बात करते हुए ही सांस फूलने लगती है, तो आपको डिस्पनिया (Dyspnea) यानि श्वास रोग हो सकता है। सांस फूलना क्या है जानें यहां…