हम में से लगभग हर कोई कभी ना कभी सफर करता ही है। सफर के दौरान होटल एक ऐसा विकल्प है, जो हमारे रहने और रेस्ट करने का ठिकाना बनता है। यात्रा करते समय आपका होटल घर से दूर आपका घर होता है। लेकिन, आपके और आपके परिवार के साथ बिन बुलाए मेहमान आपके होटल में रह सकते हैं। आपके होटल का कमरा कीटाणुओं (Germs) और पैरासाइट्स (Parasites) से भरा हो सकता है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।