पार्लर में बालों पर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट, केमिकल युक्त शैंपू, हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और बढ़ते प्रदूषण के चलते बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। जिनसे बालों की प्राकृतिक चमक धीरे-धीरे खोने लगती है। बाल बेजान होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। वैसे तो हेयर स्पा ट्रीटमेंट बालों की इन समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत अच्छा होता है। लेकिन, हर बार समय निकालकर पार्लर जाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में घर पर हेयर स्पा करना सही रहता है। अब आपका सवाल होगा कि घर पर हेयर स्पा कैसे किया जाए? होममेड हेयर मास्क कैसे बनाएं? हेयर स्पा के स्टेप्स क्या हैं? इन सब सवालों के जवाब “हैलो स्वास्थ्य” के इस आर्टिकल में मिलेंगे।