और पढ़ें: Quiz: क्विज में छिपे हैं हेयर लॉस के फैक्ट्स, क्या आप जानते हैं?
2- नारियल तेल और ब्राउन शुगर (Coconut oil and Brown Sugar)
इसे बनाने के लिए 3 चम्मच ब्राउन शुगर में 2 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। फिर इसमें 4 से 5 बूंदे लैवेंडर ऑयल की डालें। इससे बालों की जड़ों की धीरे-धीरे मसाज करें। इसके बाद शैपू करें। इससे बालों की क्ववालिटी काफी अच्छी होगी।
3-बेकिंग सोडा (Baking Soda)
बेकिंग सोडा भी बालों के लिए काफी अच्छा होता है। इसके लिए आप पहले बालों को शैंपू कर लें। इसके बाद सोडा का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक ग्लिास गर्म गुनगुन पानी में एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसके लिए बेकिंग सोडा का मिश्रण लगाएं। इससे कुछ देर सिर की मसाज करें और फिर धा दें। सोडा बालों में मौजूद कैमिकल को भी मारता है।
4. एलोवेरा हेयर स्पा (Aloe Vera Hair Spa)

बालों को चमक और नमी देने के लिए एलोवेरा हेयर मास्क का इस्तेमाल हर हफ्ते या 15 दिन में एक बार किया जा सकता है। होममेड हेयर मास्क के लिए एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह से लगा लें। जेल सूखने के बाद गुनगुने पानी से भिगोए हुए तौलिए को निचोड़कर बालों पर लपेट लें। 20 मिनट के बाद शैंपू से बाल धो लें।
और पढ़ें: केश ट्रांसप्लांट कितना सफल है? हेयर ट्रांसप्लांट की कीमत के बारे में जानें
4- टी ट्री ऑयल और दालचीनी (Tea tree oil and cinnamon)
टी ट्री ऑयल और दालचीनी से बना मास्क भी बालों के लिए काफी फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चम्मच दालचीनी पाउडर, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 2 से 3 बूंदे टी ट्री ऑयल की मिलाएं। फिर इसे इस्तेमाल करें। इसे शैंपू करने के बाद स्कैल्प पर लगाएं। फिंगर से मसाज करें और फिर धो दें।
और पढ़ें: हेयर केयर के घरेलू नुस्खे: बालों की समस्या दूर करने के लिए अपनाएं ये 7 होम रेमेडीज
5. मेथी के दानों से हेयर स्पा (Fenugreek Hair Mask)

घर पर स्पा के लिए आधा कप भीगे हुए मेथी के दाने (fenugreek seeds) में एक चम्मच शहद और दो चम्मच दही (curd) मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। हेयर मास्क बनाने के लिए मेथी के दानों को रात में ही गुनगुने पानी में भिगो दें। अब इसे अपने बालों व जड़ों पर मास्क के तौर पर 20- 25 मिनट के लिए लगा लें। गर्म पानी से भिगोए हुए तौलिए को निचोड़कर बालों पर लपेट लें। 10-15 मिनट तक लगाए रखने के बाद शैंपू से बाल धो लें।