लॉकडाउन की वजह से आसपास या दूर-दूर के सभी सैलून बंद हैं। कोरोना वायरस की वजह से पूरे भारत में अभी लॉकडाउन हो रखा है और यह लॉकडाउन कब तक हटेगा? इसके बारे में किसी को कोई आइडिया नहीं है। इस वजह से कई लोग के बाल और शक्ल चिड़िया का घोंसला बनने लगी है। ऐसे में बालों की देखभाल करने के लिए लॉकडाउन खुलने तक का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे बालों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए हम मर्दों के लिए लॉकडाउन में हेयर केयर टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप लॉकडाउन या आइसोलेशन की स्थिति में भी आसानी से फॉलो कर सकते हैं और अपने बालों को सैलून जैसी केयर दे सकते हैं।