रूखे-सूखे और बेजान बाल किसी के भी लुक्स को खराब कर सकते हैं। ऐसे में लोग बालों को स्वस्थ्य रखने के लिए ऑयल मसाज, प्रोटीन युक्त शैम्पू-कंडीशनर जैसे ढेरों उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, प्रदूषण, धूप और तनावपूर्ण लाइफस्टाइल के दौर में सिर्फ इतना करना बालों के लिए काफी नही है। बालों को इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के साथ एक्स्ट्रा केयर की आवश्यकता होती है। ऐसे में हेयर स्पा ट्रीटमेंट (hair spa treatment) से बेहतर क्या है? ‘हैलो स्वास्थ्य’ से हुई बातचीत के अनुसार स्पा एक्सपर्ट, रेहान (केयर बॉडी स्पा सेंटर, लखनऊ) का कहना है कि “हेयर स्पा का इस्तेमाल, स्कैल्प ट्रीटमेंट, रिबॉन्डिंग, कलर्ड बालों को पोषण देने के लिए किया जाता है। इसके अलावा केमिकल प्रोडक्ट्स, ड्रायर आदि के रोजाना इस्तेमाल से खराब हुए बाल, दो मुंहें बाल, डैंड्रफ जैसी बालों की समस्या से निजात पाने के लिए भी हेयर स्पा फायदेमंद होता है।”
हेयर स्पा क्या है? (What is Hair Spa?)
हेयर स्पा बालों को दिया जाने वाला डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट है, जिससे बालों को उचित पोषण मिलता है। इसमें पहले बालों में ऑयल मसाज किया जाता है। फिर बालों को स्टीम देने के बाद शैंपू और कंडीशनर किया जाता है। इसके बाद बालों में 20-30 मिनट के लिए हेयर मास्क का प्रयोग किया जाता है। हेयर मास्क स्कैल्प पर डीप कंडीशनर का काम करता है। इससे बालों की समस्याएं जैसे हेयर फॉल (hair fall), डैंड्रफ, बालों के रूखेपन आदि से छुटकारा मिलता है।