“आज नानी-दादी के जमाने से चली आ रही हेयर ऑयलिंग की परंपरा से लोग दूर चले गए हैं। बालों की बेहतरी के लिए पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बालों में तेल लगाने की पुरानी आदत को फिर से अपनाना शुरू कर देना चाहिए।” ऐसा ल्यूक कोटिन्हो ने ट्विट किया। दरअसल, ल्यूक कोटिन्हो, शिल्पा शेट्टी की फेमस और बेस्टसेलर बुक ”द ग्रेट इंडियन डायट” के को-ऑथर हैं।