महिलाएं अपनी सुंदरता को लेकर अक्सर सजग रहती हैं। कई बार कुछ समस्याएं महिलाओं के लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकती हैं। उन्हीं में से एक है चेहरे पर बालों (Facial hair) का होना। आप पार्लर में वैक्स या थ्रेडिंग के जरिए इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। लेकिन यह तरीके बेहद दर्द देने वाले हैं। बाजार में कुछ क्रीम या अन्य उपकरण भी मिल जाते हैं, जिनसे इन बालों को निकाला जा सकता है। किंतु, इनका प्रयोग भी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए जानिए कुछ आसान उपायों के बारे में जिन्हे आप अपने चेहरे के बालों को निकालने के लिए घर में ही ट्राई कर सकते हैं। यह चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय (Home remedies to remove facial hair) आपके बेहद काम के साबित हो सकते हैं।