ब्लीच के साइड इफेक्ट से बचने के क्या हैं उपाय?
ब्लीच के साइड इफेक्ट से बचने के निम्नलिखित उपाय किये जा सकते हैं। इसलिए इन ऑप्शंन को अपनायें
ब्लीच के साइड इफेक्ट से बचने के टिप्स 1: टमाटर

स्किन को ब्लीच करने के लिए अपने चेहरे पर टमाटर के रस को लगा कर हल्के हाथों से मसाज करिएं। बाद में अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं। चेहरे के दाग धब्बों के हल्का करने के लिए टमाटर का रस उपयोग किया जाता है।टमाटर में लाइकोपीन होता है जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। ये अतिरिक्त तेल के साथ ही ब्लैकहेड्स को भी दूर करता है।
यह भी पढ़ें: स्किन और मेकअप से जुड़े अहम सवाल के जवाब जानने के लिए खेलें क्विज
ब्लीच के साइड इफेक्ट से बचने के टिप्स 2: मसूर की दाल

मसूर की दाल का यूज हम खाने में करते है। ये दाल स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होती है। मसूर की दाल के पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा में नेचुरल निखार आएगा।
ब्लीच के साइड इफेक्ट से बचने के टिप्स 3: दही का प्रयोग

आप दही का यूज भी कर सकते हैं। दही भी एक अच्छे ब्लीच के रूप में काम करता है। दही को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक मसाज करें। अब इसे थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ने के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। आप हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा कर सकती हैं। आपको खुद ही निखार महसूस होगा।
यह भी पढ़ें: स्किन केयर की चिंता इन्हें भी होती है, पढ़ें पुरुष त्वचा की देखभाल से जुड़े फैक्ट्स
4. संतरे के रस में हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें।
5.स्किन को ब्लीच के साइड इफेक्ट्स से बचाने के लिए पपीते के पेस्ट को चेहरे में लगा सकते है। आप चाहें तो करीब दो मिनट तक इससे मसाज करें। फिर स्किन को धो लें।
ब्लीच या किसी भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले उसे समझें उसके बारे में पढ़ें। इसके साथ ही यह सबसे ज्यादा जरूरी है की अपनी स्किन को अच्छी तरह से समझें। आपकी स्किन ड्राई, ऑयली या फिर सेंसेटिव है। हेल्दी स्किन के लिए हेल्दी डायट भी फॉलो करना जरूरी है। इसके साथ ही एक दिन में दो से तीन लीटर पानी का सेवन रोजाना करें।
अगर आप चेहरे पर ब्लीच इस्तेमाल करती हैं तो पहले अपनी स्किन टाइप को समझे। ब्लीच के साइड इफेक्ट से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहती हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।