
3. स्ट्रेच मार्क्स (Stretch marks) को रोकना
बहुत से लोग मानते हैं कि कोको बटर स्ट्रेच मार्क्स को डेवलप होने से रोक सकता है, खासकर गर्भावस्था के दौरान। कुछ डॉक्टर प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क्स के रिस्क को कम करने के लिए कोको बटर के उपयोग की सलाह दे सकते हैं, लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोको बटर का उपयोग करने से स्ट्रेच मार्क्स के निशान से निजात मिल सकती है।
एक रिव्यु रिपोर्ट में कहा गया है कि कई स्टडीज में कोई सबूत नहीं मिला है कि कोको बटर गर्भावस्था के दौरान स्ट्रेच मार्क्स के निशान को रोकता है। वे कहते हैं कि इस बात का भी कोई सबूत नहीं है कि कोई भी टॉपिकल क्रीम स्ट्रेच मार्क्स को रोकती है। स्किन के लिए कोको बटर (Cocoa butter for skin) के फायदे के साथ ही इसके साइड इफेक्ट्स जानना भी जरूरी है।
और पढ़ें: पतली और मोटी त्वचा के कार्य जानें
स्किन के लिए कोको बटर के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं क्या? (Cocoa butter side effects for skin)
कोको बटर स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए सेफ है। प्योर कोको बटर में ऐसा कोई भी तत्व नहीं होता है जिससे लोगों को समस्या हो सकती है। लोग शुद्ध कोको बटर खा भी सकते हैं, लेकिन स्किन के लिए डिजाइन किए गए कोको बटर का सेवन नहीं करना चाहिए। कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स के साथ, कोको बटर को बनाने के लिए अन्य तत्व भी शामिल किए जा सकते हैं जो स्किन को इर्रिटेट कर सकते हैं। इसलिए, किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए हमेशा लेबल की जांच करें। जो लोग स्किन के लिए कोको बटर (Cocoa butter for skin) या कोको बटर प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले अन्य अवयवों के प्रति संवेदनशील हैं, उनके लिए यह एक एलर्जिक रिएक्शन का कारण हो सकता है।