backup og meta

Anti-aging Creams: हेल्दी स्किन के लिए 7 बेस्ट एंटी-एजिंग क्रीम!

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/04/2022

    Anti-aging Creams: हेल्दी स्किन के लिए 7 बेस्ट एंटी-एजिंग क्रीम!

    एजिंग (Aging)… उम्र बढ़ने के साथ शुरू होने वाली त्वचा संबंधी परेशानियों के बारे में जानते हैं, लेकिन अगर परेशानी दूर करने का उपाय अगर मिल जाए तो बात ही क्या। हम आपके साथ स्किन कंडिशन (Skin condition) से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं और उस स्किन कंडिशन को कैसे दूर किया जाए यह भी शेयर करते हैं। एंटी-एजिंग  (Anti-aging) से जुड़ी जानकारी साझा की है, लेकिन आज एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-aging Creams) के बारे में समझेंगे।  

    • स्किन एजिंग क्या है?
    • बेस्ट एंटी-एजिंग क्रीम की लिस्ट में शामिल ब्रांड कौन-कौन से हैं? 
    • एंटी-एजिंग क्रीम खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
    • एंटी-एजिंग क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें?

    चलिए अब स्किन एजिंग एवं एंटी-एजिंग क्रीम से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं। 

    और पढ़ें : Blind Pimple: ब्लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए 7 घरेलू उपाय एवं 9 टिप्स कर सकते हैं फॉलो!

    स्किन एजिंग (Anti-aging) क्या है?

    एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-aging Creams)

    उम्र बढ़ने के साथ-साथ स्किन से इलास्टिन और कोलेजन कम होने लगती है, जिसकी वजह से त्वचा ढ़ीली पड़ने लगती है या त्वचा लटकी हुई नजर आती है। इसके अलावा चेहरे पर फाइन लाइंस (Fine lines), झुर्रियां (Wrinkles) या फिर ऐसी ही अन्य समस्या शुरू हो जाती है। ऐसी स्थिति में डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेकर एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-aging Creams) का इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां हम आपके साथ एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-aging Creams) के नाम शेयर करने जा रहें हैं। 

    बेस्ट एंटी-एजिंग क्रीम की लिस्ट में शामिल ब्रांड कौन-कौन से हैं? (Name of Best Anti-aging Creams)  

    एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-aging Creams)

    बेस्ट एंटी-एजिंग क्रीम की लिस्ट में शामिल ब्रांड्स के नाम इस प्रकार हैं- 

    1. लैक्मे एब्सोल्यूट यूथ इन्फिनिटी स्किन स्कल्पटिंग डे क्रीम (Lakme Youth Infinity Skin Sculpting Day Cream)

    एंटी-एजिंग क्रीम की लिस्ट में शामिल लैक्मे एब्सोल्यूट यूथ इन्फिनिटी स्किन स्कल्पटिंग डे क्रीम (Lakme Youth Infinity Skin Sculpting Day Cream) लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। दरअसल इसे कम उम्र के साथ-साथ बढ़ते उम्र की महिलाएं भी इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। इस एंटी-एजिंग क्रीम मौजूद एसपीएफ 15 पीए++ प्रॉपर्टीज स्किन से जुड़ी समस्या जैसे लूज स्किन, एक्ने या रिंकल्स को कम करने में मददगार होते हैं और चेहरे पर निखार भी आती है। हालांकि जिन लोगों की त्वचा अत्यधिक ऑयली होती है, तो शायद इस क्रीम के इस्तेमाल शायद फायदा कम मिले। 50 ग्राम लैक्मे एब्सोल्यूट यूथ इन्फिनिटी स्किन स्कल्पटिंग डे क्रीम (Lakme Youth Infinity Skin Sculpting Day Cream) की कीमत 849 रूपए है। 

    1. लॉरियल पेरिस स्किन परफेक्ट 30+ एंटी-फाइन लाइन्स क्रीम (L’Oréal Paris Skin Perfect 30+ Anti-Fine Lines Cream) 

    एंटी-एजिंग क्रीम लॉरियल पेरिस स्किन परफेक्ट 30+ एंटी-फाइन लाइन्स क्रीम (L’Oréal Paris Skin Perfect 30+ Anti-Fine Lines Cream) भी महिलाओं के द्वारा अत्यधिक पसंद किया जाता है। इस एंटी-एजिंग क्रीम में मौजूद इसमें प्रो-कोलेजन गुण स्किन से जुड़ी परेशानियों को धीरे-धीरे दूर करने में सहायक माना गया है। 50 ग्राम लॉरियल पेरिस स्किन परफेक्ट 30+ एंटी-फाइन लाइन्स क्रीम (L’Oréal Paris Skin Perfect 30+ Anti-Fine Lines Cream) की कीमत 365 रूपए है। 

    1. हिमालया हर्बल्स एंटी रिंकल क्रीम (Himalaya’s Anti-Wrinkle Cream)

    एंटी-एजिंग क्रीम की तलाश कर रहीं हैं, तो हिमालया हर्बल्स एंटी रिंकल क्रीम (Himalaya’s Anti-Wrinkle Cream) को अपनाया जा सकता है। यह क्रीम नॉर्मल स्किन से लेकर ड्राय स्किन के लिए लाभकारी है। त्वचा की परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ यह क्रीम त्वचा को नमी प्रदान करने का भी काम करती है।वहीं हिमालया हर्बल्स एंटी रिंकल क्रीम (Himalaya’s Anti-Wrinkle Cream) हाइपोएलर्जेनिक होने की वजह से इससे एलर्जी की भी संभावना कम हो सकती है। 50 ग्राम हिमालया हर्बल्स एंटी रिंकल क्रीम (Himalaya’s Anti-Wrinkle Cream) की कीमत 250 रूपए है। 

    1. गार्नियर स्किन नैचुरल रिंकल लिफ्ट एंटी-एजिंग क्रीम (Garnier Skin Naturals, Wrinkle Lift Anti-Ageing Cream)

    एंटी-एजिंग क्रीम की लिस्ट में शामिल गार्नियर स्किन नैचुरल रिंकल लिफ्ट एंटी-एजिंग क्रीम (Garnier Skin Naturals, Wrinkle Lift Anti-Ageing Cream) के इस्तेमाल से झुर्रियों की समस्या हो या लटकी हुई स्किन की परेशानी कम हो सकती है। इस एंटी-एजिंग क्रीम को तैयार करने के लिए में चेरी, बिल्बेरी का अर्क और अदरक का इस्तेमाल किया है, जो त्वचा को जवां और स्पॉट फ्री बनाये रखने में मदद करती है। 40 ग्राम गार्नियर स्किन नैचुरल रिंकल लिफ्ट एंटी-एजिंग क्रीम (Garnier Skin Naturals, Wrinkle Lift Anti-Ageing Cream) की कीमत 299 रूपए है। 

    1. मामाअर्थ ओवरनाइट रिपेयर नाइट क्रीम (Mamaearth Overnight Repair Night Cream)

    भारतीय कॉस्मेटिक ब्रांड्स में हाल ही के दिनों में शामिल हुई मामाअर्थ ओवरनाइट रिपेयर नाइट क्रीम (Mamaearth Overnight Repair Night Cream) भी बेस्ट एंटी-एजिंग क्रीम मानी जा रही है। इस एंटी-एजिंग क्रीम में बादाम के तेल और केसर जैसे अन्य हर्ब्स का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा रिंकल फ्री (Wrinkle free), एक्ने फ्री (Acne free), स्किन में कसाव (Skin tightening) रखने के साथ-साथ हाइड्रेट (Hydrate) रखने का भी काम करती है। 50 ml मामाअर्थ ओवरनाइट रिपेयर नाइट क्रीम (Mamaearth Overnight Repair Night Cream) की कीमत 699 रूपए है।    

    1. बायोटिक सैफरन यूथ ड्यू ऐजलेस मॉइस्चराइजर (BIOTIQUE Saffron Youth Dew Ageless Moisturizer)

    कॉस्मेटिक ब्रांड्स में अपनी जगह कई सालों से बनाये हुए बायोटिक की  बायोटिक सैफरन यूथ ड्यू ऐजलेस मॉइस्चराइजर (BIOTIQUE Saffron Youth Dew Ageless Moisturizer) की डिमांड भी ज्यादा है।  बायोटिक सैफरन यूथ ड्यू ऐजलेस मॉइस्चराइजर (BIOTIQUE Saffron Youth Dew Ageless Moisturizer) को भी केसर और बादाम जैसे अन्य हर्बल इंग्रीडिएंट्स को शामिल कर तैयार किया गया है। इस एंटी-एजिंग क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा पर पड़ने वाले दाग-धब्बे, झुर्रियों, एक्ने या ढ़ीली पड़ती त्वचा की समस्या से बचने में मदद मिल सकती है। 50 ग्राम  बायोटिक सैफरन यूथ ड्यू ऐजलेस मॉइस्चराइजर (BIOTIQUE Saffron Youth Dew Ageless Moisturizer) की कीमत 270 रूपए है। 

    1. वाओ एंटी-एजिंग नाइट क्रीम (Wow anti-aging night cream)

    स्किन की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने के लिए वाओ एंटी-एजिंग नाइट क्रीम (Wow anti-aging night cream) इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं उम्र बढ़ने के साथ शुरू होने वाली स्किन प्रॉब्लेम और युवाओं में होने वाली एक्ने जैसी समस्याओं को दूर करने में भी वाओ एंटी-एजिंग नाइट क्रीम (Wow anti-aging night cream) का इस्तेमाल किया जाता है। 50ml वाओ एंटी-एजिंग नाइट क्रीम (Wow anti-aging night cream) की कीमत 699 रूपए है। 

    एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-aging Creams) की लिस्ट में शामिल ये 7 एंटी-एजिंग क्रीम लाभकारी माने जाते हैं, लेकिन अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है ,तो पहले डॉक्टर से कंसल्ट करें और फिर इनमें से किसी भी एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-aging Creams) का इस्तेमाल करें।

    नोट : यहां एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-aging Creams) की कीमत सिर्फ आपके जानकारी के लिए दी गई। इनके कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है।

    और पढ़ें : Skin Lesions: स्किन लीजन क्या है? जानिए स्किन लीजन का कारण, इलाज और घरेलू उपाय

    एंटी-एजिंग क्रीम खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें? (Tips to choose Anti-aging Creams)

    एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-aging Creams)

    स्किन एजिंग की समस्या को दूर करने के लिए एंटी-एजिंग क्रीम से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:

    1. एंटी-एजिंग क्रीम की कीमत क्या है।
    2. एंटी-एजिंग क्रीम आसानी से बाजार में मिल जाता है या नहीं।
    3. एंटी-एजिंग क्रीम में इस्तेमाल किये गए इंग्रीडिएंट्स से कोई एलर्जी तो नहीं है।
    4. एंटी-एजिंग क्रीम आपके स्किन टाइप के लिए है या नहीं। 
    5. क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रमाणित की गई है या नहीं।

    इन पांच बातों को ध्यान में रखकर ही एंटी-एजिंग क्रीम खरीदें।

    और पढ़ें : Stress And Acne: जानिए स्ट्रेस और एक्ने से दूर रहने का राज!

    एंटी-एजिंग क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें? (Tips to use Anti-aging Creams)

    एंटी-एजिंग क्रीम का इस्तेमाल निम्नलिखित तरीकों से करने पर लाभ मिल सकता है। जैसे:

    • एंटी-एजिंग क्रीम को दिन में स्नान करने के बाद और बाहर निकलने से पहले इस्तेमाल करें। 
    • एंटी-एजिंग क्रीम के इस्तेमाल से पहले फेस वॉश जरूर करें और चेहरे को क्लीन टॉवल से हल्के हाथों से पोछ लें। 
    • आपने जिस एंटी-एजिंग क्रीम को खरीदा है, अगर उसे सिर्फ रात के वक्त सोने से पहले इस्तेमाल करना है तो उसे वैसे ही इस्तेमाल करें। कुछ ब्रांड्स ऐसे भी हैं, जो   डे और नाईट के लिए अलग-अलग एंटी-एजिंग क्रीम बनाती है। 
    • क्रीम को सर्कुलर मोशन में पूरे चेहरे पर लगाएं। 

    अगर आप किसी स्किन कंडिशन की शिकार हैं और एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-aging Creams) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। डर्मेटोलॉजिस्ट आपके स्किन कंडिशन (Skin Condition) को ध्यान में रखकर टोएंटी-एजिंग क्रीम (Anti-aging Creams) या अन्य मेडिसिन प्रिस्क्राइब कर सकते हैं।

    आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/04/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement