backup og meta

Blind Pimple: ब्लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए 7 घरेलू उपाय एवं 9 टिप्स कर सकते हैं फॉलो!

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 26/02/2022

    Blind Pimple: ब्लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए 7 घरेलू उपाय एवं 9 टिप्स कर सकते हैं फॉलो!

    त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं के बारे में हम प्रायः एक दूसरे से सुनते हैं। कुछ स्किन प्रॉब्लेम तो अपने आप कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं, कुछ चेहरे पर स्कार छोड़ देते हैं, तो कुछ स्किन प्रॉब्लेम जिद्दी होते हैं। ऐसी ही एक समस्या है ब्लाइंड पिंपल (Blind Pimple)। स्किन पर हुए पिंपल दिखे या ना दिखें, लेकिन इससे होने वाले दर्द और इनके दाग से छुटकारा पाना अत्यधिक जरूरी होता है। आज इस आर्टिकल में ब्लाइंड पिंपल, ब्लाइंड पिंपल के कारण एवं इससे जुड़े कई सवालों का जवाब जानेंगे। 

    • ब्लाइंड पिंपल क्या है?
    • ब्लाइंड पिंपल के कारण क्या हैं?
    • ब्लाइंड पिंपल के लक्षण क्या हैं? 
    • ब्लाइंड पिंपल के लिए घरेलू उपाय क्या हैं?
    • ब्लाइंड पिंपल से बचाव कैसे करें?

    चलिए अब  ब्लाइंड पिंपल (Blind Pimple) से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं। 

    और पढ़ें : Herpes Skin Rash: हर्पीस स्किन रैश की समस्या क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज 

    ब्लाइंड पिंपल (Blind Pimple) क्या है?

    ब्लाइंड पिंपल (Blind Pimple)

    त्वचा के अंदर होने वाले एक्ने की समस्या को ब्लाइंड पिंपल (Blind Pimple) कहते हैं। ऐसे पिंपल्स को ज्यादा दूरी पर आसानी से नोटिस नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसे छूने पर महसूस किया जा सकता है। अन्य पिंपल्स की तरह शुरुआती दिनों में इसके दाने नजर नहीं आते हैं। अब ऐसे में सवाल ये उठता की क्यों होती है ब्लाइंड पिंपल की समस्या? चलिए इसे भी समझते हैं, जिससे इस समस्या से बचने में मदद मिल सके। 

    और पढ़ें : चेहरे से जुड़ी अनेक परेशानियों का इलाज हायल्यूरॉनिक एसिड डर्मल फिलर, जानें कैसे करता है काम

    ब्लाइंड पिंपल के कारण क्या हैं? (Cause of Blind Pimple)

    ब्लाइंड पिंपल के कारण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:

    • हॉर्मोनल इम्बैलेंस (Hormonal imbalances) होना।
    • कॉस्मेटिक्स (Cosmetics) का इस्तेमाल करना।
    • तनाव (Stress) में रहना।
    • मेंस्ट्रुएशन (Menstruation) से जुड़ी समस्या होना।

    इन कारणों की वजह से ब्लाइंड पिंपल की समस्या हो सकती है।

    और पढ़ें : Skin Lesions: स्किन लीजन क्या है? जानिए स्किन लीजन का कारण, इलाज और घरेलू उपाय

    ब्लाइंड पिंपल के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Blind Pimple)

    ब्लाइंड पिंपल के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:

    • स्किन पर सूजन (Swelling) आना या पिंपल जैसा उभार नजर आना।
    • पिंपल के अंदुरुनी हिस्से में सूजन (Inflammation) जैसा महसूस होना।
    • छूने पर दर्द (Pain) महसूस होना।

    ऐसे लक्षण सामान्य पिंपल के या ब्लाइंड पिंपल के हो सकते हैं। ब्लाइंड पिंपल की समस्या को दूर करने के लिए घरेलू उपाय किये जा सकते हैं।

    और पढ़ें : कोलेजन सप्लिमेंट से सिर्फ त्वचा ही नहीं, बल्कि दिल भी रहता है स्वस्थ्य 

    ब्लाइंड पिंपल के लिए घरेलू उपाय क्या हैं? (Home remedies for Blind Pimple)

    ब्लाइंड पिंपल (Blind Pimple)

    नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) एवं नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institute of Health) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार ब्लाइंड पिंपल के लिए घरेलू उपाय में निम्नलिखित टिप्स शामिल किये जा सकते हैं। जैसे:

    1. टी ट्री का तेल (Tea Tree Oil)- टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटी- बैक्टीरियल (Anti-bacterial), एंटी-वायरल (Anti-viral) और एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। टी ट्री ऑयल को ब्लाइंड पिंपल पर लगाने से फायदा मिल सकता है। इसलिए टी ट्री ऑयल को बादाम के तेल के साथ मिक्स कर पिंपल पर लगाने से लाभ मिल सकता है।
    2. शहद (Honey)- त्वचा के लिए शहद भी गुणकारी माना गया है। रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार कच्चा और अनपॉश्च्युराइज्ड शहद त्वचा के लिए अत्यधिक लाभकारी माना गया है। शहद बैड बैक्टीरिया को खत्म करने की क्षमता के कारण त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
    3. एलोवेरा (Aloe Vera)- एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेंटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज (Anti-inflammatory and healing properties) पिंपल्स के ऊपरी हिस्से के साथ-साथ अंदरूनी हिस्से में होने वाले सूजन की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है। इसलिए आप एलोवेरा जेल को पिंपल पर अप्लाई कर सकते हैं।
    4. एप्पल साइडर विनेगर (Apple cider vinegar)- एप्पल साइडर विनेगर में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेंटरी प्रॉपर्टीज (Anti-inflammatory properties) एक्ने के साथ-साथ ब्लाइंड पिंपल की समस्या से भी राहत दिलाने में मददगार होते हैं। इसलिए एप्पल साइडर विनेगर साफ पानी के साथ मिक्स कर पिंपल पर लगाने से लाभ मिल सकता है।
    5. नींबू का रस (Lemon Juice)- नींबू के रस में एंटी-इंफ्लेमेंटरी प्रॉपर्टीज (Anti-inflammatory properties) मौजूद होती है, जो एक्ने जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में सहायक मानी गई हैं। कॉटन की मदद से नींबू के रस को पिंपल पर लगाया जा सकता है।
    6. आइस (Ice)- पिंपल की वजह से हुए सूजन, रेडनेस को कम करने के लिए आइस यानी बर्फ के टुकड़ों की मदद ली जा सकती है। बर्फ के टुकड़े को क्लीन कॉटन के कपड़ों में रखें और फिर उससे सिकाई करें। ऐसा करने से पिंपल से जुड़ी तकलीफ दूर होंगी।
    7. दालचीनी का तेल (Cinnamon Oil)- दालचीनी का तेल अत्यधिक गुणकारी माना जाता है, क्योंकि इस तेल में हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करने की क्षमता होती है। इसलिए दालचीनी के तेल को नारियल तेल में मिक्स कर पिंपल पर लगाने से लाभ मिल सकता है।

    नोट : एलोवेरा जेल (Aloe Vera gel), एप्पल साइडर विनेगर (Apple cider vinegar) या आवश्यक तेल (Oils) जैसे तत्व तेजी से अपना काम कर सकते हैं, लेकिन रातों-रात पिंपल और दाग गायब हो जायें ऐसा संभव नहीं हो सकता है।

    इन अलग-अलग घरेलू उपायों से ब्लाइंड पिंपल की समस्या से निजात मिल सकती है, लेकिन अगर पिंपल या एक्ने (Acne) की समस्या ज्यादा दिनों से बनी हुई है और घरेलू उपायों से ठीक नहीं हो रही हैं, तो ऐसे में जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्ट करें।

    और पढ़ें : सिर्फ 3 बातों को समझकर स्किन केयर के लिए बेस्ट प्रॉडक्ट का चुनाव करना हो सकता है आसान!

    ब्लाइंड पिंपल से बचाव कैसे करें? (Prevention tips for Blind Pimple)

    ब्लाइंड पिंपल से बचाव निम्नलिखित बातों को ध्यान रखकर और उन्हें फॉलो कर बचने में मदद मिल सकती है। जैसे:

    1. पिंपल्स को दबाएं या फोड़े (Popping) नहीं।
    2. एक दिन में दो बार माइल्ड क्लींजर (Mild cleanser) से फेश को वॉश करें।
    3. फेशियल स्किन को रोजाना स्क्रब (Avoid scrubbing) करने से बचें।
    4. बेड और पिलो कवर को क्लीन (Pillowcases) रखें।
    5. मेकअप रिमूव करने के बाद ही सोएं।
    6. नॉन-कॉमेडोजेनिक (Non-comedogenic) और ऑयल-फ्री (Oil-free) उत्पादों का प्रयोग करें।
    7. हेयर वॉश (Hair Wash) भी सप्ताह में दो या तीन बार करें।
    8. स्किन केयर प्रॉडक्ट्स (Skin care products) या कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स (Cosmetics products) का इस्तेमाल अपने स्किन टाइप के अनुसार करें।
    9. तेल-मसाले वाले खाने से दूरी बनायें और पानी एवं तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा करें।

    इन 9 टिप्स को फॉलो कर ब्लाइंड पिंपल (Blind Pimple) से बचा जा सकता है।

    नोट : यदि ब्लाइंड पिंपल (Blind Pimple) उपरोक्त किसी भी उपाय या सुझावों ठीक नहीं हो रहा हो, तो इसके इलाज के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें।

    और पढ़ें : Saggy Skin: जानिए ढ़ीली त्वचा के कारण और स्किन टाइटनिंग टिप्स

    अगर आप ब्लाइंड पिंपल (Blind Pimple) से जुड़े किसी तरह के सवालों का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हैली स्वास्थ्य के हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

    त्वचा संबंधी किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए ट्रीटमेंट की मदद ली जा सकती है। डॉक्टर पेशेंट की हेल्थ कंडिशन (Health Condition), मेडिकल हिस्ट्री (Medical History) और स्किन डिजीज (Skin disease) की गंभीरता को ध्यान में रखकर इलाज शुरू करते हैं। इसके साथ ही स्किन डिजीज (Skin disease) से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में वक्त ज्यादा लग सकता है। इसलिए परेशान ना हों और डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह का पालन करें।

    आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकती हैं या इनसे दूर रह सकती हैं।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 26/02/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement