और पढ़ें : मुहांसे कम न कर दें आपके चेहरे की रौनक, इन तरीकों से पाएं एक्ने फ्री स्किन
घरेलू स्किन टाइटनिंग टिप्स क्या-क्या हो सकते हैं? (Skin Tightening Tips)

त्वचा में कसाव लेन के लिए निम्नलिखित घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है। जैसे:
नारियल तेल (Coconut Oil)
नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार स्किन टाइट करने के लिए नारियल तेल बेहद गुणकारी है। दरअसल नारियल तेल त्वचा में कोलेजन (Collagen) को बढ़ाने का काम करता है, जिससे ढ़ीली त्वचा टाइट हो सकती है। इसलिए सप्ताह में दो से तीन बार नारियल तेल से पूरे शरीर की मालिश करें और एक से डेढ़ घंटे के बाद स्नान कर लें।
फिश ऑयल (Fish Oil)
फिश ऑयल को भी लूज स्किन को टाइट करने में सहायक माना गया है। एनसीबीआई (National Center for Biotechnology Information) द्वारा पब्लिश्ड रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार फिश ऑयल में मौजूद विटामिन-ई (Vitamin E) त्वचा को आवश्यक कोलेजन प्रदान करने में सहायता है। इसलिए फिश ऑयल से रात को सोने के पहले चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक मसाज करें और इसे फेस पर लगा रहने दें।
ऑलिव ऑयल (Olive Oil)
एनसीबीआई (NCBI) द्वारा पब्लिश्ड रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार ऑलिव ऑयल में मौजद सेकोईरीडॉइड पॉलीफेनोल (Secoecoroid Polyphenol) एंटी-एजिंग की समस्या को कम कर त्वचा पर ग्लो लाने के साथ-साथ उनमें कसाव लाने का भी काम करता है। इसलिए नियमित त्वचा की मसाज ऑलिव ऑयल से करें।
प्रिमरोज ऑयल (Primrose Oil)
नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार प्रिमरोज ऑयल में लिनोलिक एसिड मौजूद होता है, जो स्किन को टाइट करने का काम कर सकता है। प्रिमरोज ऑयल का इस्तेमाल मॉश्चराइजर के साथ किया जा सकता है। इसलिए आप जिस मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं या करते हैं उसमें प्रिमरोज ऑयल मिलाएं और चेहरे या पूरी बॉडी को मॉश्चराइज करें।
बादाम का तेल (Almond Oil)
एनसीबीआई (NCBI) द्वारा पब्लिश्ड रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार बादाम का तेल भी ढ़ीली त्वचा एवं बेजान त्वचा में रौनक लाने में सफल माना गया है। बादाम के तेल में मौजूद इमोलिएंट और स्केलेरोसेंट डेड स्किन फिर से नई जान लाने का काम करती हैं और स्किन को टोन कर लूज स्किन (Loose Skin) में कसाव लाने में सक्षम मानी गई है। इसलिए नहाने से पहले बादाम के तेल से त्वचा या पूरे शरीर की मालिश की जा सकती है।
इन अलग-अलग नैचुरल विकल्पों से ढ़ीली त्वचा (Saggy Skin) और त्वचा संबंधी (Skin problem) अन्य परेशानियों को दूर किया जा सकता है।
नोट : यहां ऊपर बताये गए स्किन टाइटनिंग टिप्स (Skin Tightening Tips) को सिर्फ एक दिन या एक सप्ताह तक फॉलो करने से लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए इसे अपने डेली रूटीन में शामिल करें, जिससे त्वचा से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर करने में मदद मिल सकती है।
लूज स्किन (Loose Skin) से जुड़ी ये जानकारी उम्मीद करते हैं आपके लिए सहायक होंगी। इसलिए थोड़ा वक्त निकालकर स्किन केयर (Skin care) करें और त्वचा को हेल्दी बनाये रखें।
आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।